रांची : झारखंड में कड़ाके की ठंढ पड़ रही है. मौसम का मिजाज कुछ इस तरह की घर से निकलना दूभर हो रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक झारखंड में कहीं – कहीं शीतलहर की संभावना है और कहीं – कहीं पाला भी गिर सकता है. कल सुबह कुहासा झा सकता है. बाद में आसमान मुख्यत साफ रहेगा.मंगलवार को भी यही स्थिति बनी रहेगी.
बुधवार को मौसम के मिजाज में सुधार देखने को मिल सकता है. राज्य में पिछले 24 घंटे मौसम शुष्क रहा है. सुबह के समय कहीं – कहीं हल्के में मध्यम का कुहरा दर्ज किया गया है. पूरे झारखंड में कई स्थानों पर शीत अथवा अति शीत लहर की स्थिति बनी रही. सर्वाधिक अधिकतम तापमान जमशेदपुर में 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं डाल्टनगंज व बोकारो में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा.