हाइकोर्ट के व्हाइट हॉल में तीनों न्यायाधीश ने पद व गाेपनीयता की ली शपथ
Advertisement
गाैरीदत्त मंडेलिया हाइस्कूल से पढ़े राजेश कुमार हाइकोर्ट के जज बने
हाइकोर्ट के व्हाइट हॉल में तीनों न्यायाधीश ने पद व गाेपनीयता की ली शपथ समारोह में पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश भी शामिल हुए रांची : झारखंड हाइकोर्ट के नवनियुक्त न्यायाधीश राजेश कुमार, अनुभा रावत चाैधरी व कैलाश प्रसाद देव ने शनिवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली. व्हाइट हॉल में आयोजित समारोह में एक्टिंग […]
समारोह में पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश भी शामिल हुए
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के नवनियुक्त न्यायाधीश राजेश कुमार, अनुभा रावत चाैधरी व कैलाश प्रसाद देव ने शनिवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली. व्हाइट हॉल में आयोजित समारोह में एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल ने उक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलायी. वरीयता के आधार पर न्यायाधीशों को शपथ दिलायी गयी.
सबसे पहले रातू रोड स्थित सरकारी स्कूल गाैरीदत्त मंडेलिया हाइस्कूल से पढ़े राजेश कुमार ने न्यायाधीश पद की शपथ ली. इसके बाद श्रीमती चाैधरी व श्री देव को शपथ दिलायी गयी. इससे पूर्व रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति वारंट का पाठ किया. शपथ के बाद झारखंड हाइकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ कर 17 हो गयी है. इनमें से नाै वैसे न्यायाधीश शामिल हैं, जिनकी नियुक्ति की अनुशंसा पूर्व चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने अपने कार्यकाल में की थी. शपथ ग्रहण समारोह देखने के लिए व्हाइट हॉल गणमान्य लोगों से खचाखच भरा हुआ था.
बड़ी संख्या में नवनियुक्त न्यायाधीशों के रिश्तेदार व शुभचिंतक भी समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर पटना हाइकोर्ट के जस्टिस आशुतोष कुमार व जस्टिस डाॅ अनिल कुमार उपाध्याय, झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीशगण, राज्य के खाद्य व आपूर्ति मंत्री सरयू राय, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, महाधिवक्ता अजीत कुमार, बिहार के अपर महाधिवक्ता पुष्कर शाही, विकास आयुक्त अमित खरे, कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे, एडीजी अनिल पालटा, पटना हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता विंध्याचल सिंह, वरीय अधिवक्ता संदीप शाही, राजीव सिंह, आलोक सिंह, अभिषेक कुमार राय, एस सुमन, विक्रम कुमार सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement