12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोर लेन का काम हुआ तेज, रातू से मुड़मा तक कटे सैकड़ों पेड़

रांची : कचहरी से रातू रोड, पिस्का मोड़ होते हुए बिजुपाड़ा तक फोर लेन सड़क का काम तेज हो गया है. कमड़े से लेकर मुड़मा तक जगह-जगह काम लगा हुआ है. सबसे पहले सड़क बनाने के लिए एलाइमेंट किया गया. इसके बाद पेड़ काटना शुरू कर दिया गया है. फिलहाल रातू तालाब से लेकर मुड़मा […]

रांची : कचहरी से रातू रोड, पिस्का मोड़ होते हुए बिजुपाड़ा तक फोर लेन सड़क का काम तेज हो गया है. कमड़े से लेकर मुड़मा तक जगह-जगह काम लगा हुआ है. सबसे पहले सड़क बनाने के लिए एलाइमेंट किया गया. इसके बाद पेड़ काटना शुरू कर दिया गया है.

फिलहाल रातू तालाब से लेकर मुड़मा तक सैकड़ों पेड़ काटे गये हैं. वहीं कांठीटांड़ से लेकर कमड़े (रिंग रोड) तक पेड़ काटने का काम लगा हुआ है. इस दौरान कई विशाल पेड़ भी काट कर हटाये गये. पीपल, बड़, आम, सेमर, जामुन, करंज सहित कई पेड़ों को काटा गया. कांठीटांड़ में पेड़ काटने में दिक्कत भी हुई. यहां पेड़ों की विशाल डालियां लोगों की छतों तक पहुंच गयी थी. ऐसे में सबसे पहले छत के ऊपर से बड़ी-बड़ी डालियां हटायी गयीं, फिर उसे काटा गया. कुछ पेड़ों को मशीन के इस्तेमाल से उखाड़ कर दूसरी जगहों पर लगाया गया. जल्द ही कमड़े से पंडरा तक सड़क किनारे से पेड़ों को काट कर सड़क निर्माण के लिए रास्ता बना लिया जायेगा.
बिजुपाड़ा से रांची के बीच बेलांगी में सड़क निर्माण के लिए हॉट मिक्स प्लांट लगाया गया है. यहां पर कैंप भी होगा, जहां सड़क निर्माण में लगे मजदूर व अन्य रहेंगे. इस सड़क का काम वर्षा इंफ्राटेक व सुनील हाइटेक को ज्वायंट वेंचर के तहत दिया गया है. करीब 34 किमी लंबी इस सड़क का काम एनएचएआइ के माध्यम से कराया जा रहा है. इसका इस्टीमेट करीब 239 करोड़ रुपये का है.
कचहरी से रातू रोड-पिस्का मोड़ होते हुए बिजुपाड़ा तक बनानी है फोर लेन सड़क
पेड़ काटने से हो रही है परेशानी : रांची-रातू मार्ग (एनएच 75) काफी व्यस्त मार्ग है. खास कर नौ से 11 व चार से छह बजे के बीच सड़क पर वाहनों का परिचालन अत्याधिक होता है. लोग रांची से आना-जाना करते हैं. इस दौरान पेड़ों की कटाई से आने-जानेवालों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि कभी-कभी पेड़ों की कटाई होने के कारण सड़क पर परिचालन कुछ देर के लिए रोक दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें