रांची : राजधानी रांची में तापमान में गिरावट होते ही बिजली की मांग बढ़ गयी है. शुक्रवार को एयरपोर्ट और पीएचइडी फीडर में अचानक बिजली की मांग बढ़ने से कई मुहल्लों में सुबह दो से तीन घंटे तक अनवरत लोड शेडिंग की गयी.
जानकारी के अनुसार इन फीडरों से 150 एमपीएस बिजली की सप्लाई की जगह 200 एमपीएस मांग हो गयी. इसकी वजह से बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित होती रही. सुबह 7.30 बजे से लेकर 9.30 बजे तक फीडर से ट्रांसफारमर में बिजली दिये जाने पर भी लोगों के घरों में बिजली ट्रिप होती रही. इसके बाद सुबह में दो घंटों तक बगैर बिजली के ही लोगों को रहना पड़ा.
एयरपोर्ट कालोनी, पीएचइडी कालोनी, मनी टोला, साकेत नगर, न्यू साकेत नगर, लोअर शिवपुरी, अपर शिवपुरी, हिनू हाइकोर्ट काॅलोनी, नाई मुहल्ला, पोखरटोली, इंदिरा पैलेस की बिजली कटी रही. इससे लोग अपनी दिनचर्या भी सुबह में समय पर पूरा नहीं कर पाये.
अचानक लोड शेडिंग से हुई दिक्कत : एयरपोर्ट फीडर से जुड़े अधिकारियों का कहना था कि अचानक लोड शेडिंग होने से बार-बार ट्रिप होता रहा. इसे बाद में ठीक कर लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि अब इंदिरा पैलेस के पास नया ट्रांसफारमर लगाया जा रहा है. यहां से इन इलाकों की बिजली दो फीडरों से जोड़ दी जायेगी. अंडरग्राउंड केबलिंग का काम भी पूरा हो गया है. ब्रेकर लगने के बाद इस ट्रांसफारमर से बिजली आपूर्ति शुरू की जायेगी.
आज बंद रहेगी बिजली
हरमू और सेवा सदन 33 केवीए लाइन मरम्मत को लेकर शनिवार को बंद रहेगा. इस कारण 11 से तीन बजे शाम तक हरमू, किशोरगंज, गंगा नगर, सेवा सदन, हिंदपीढ़ी आदि इलाके में बिजली बंद रहेगी.