Advertisement
देवघर में बिना उत्पाद लाइसेंस के आयुर्वेदिक दवाओं की बिक्री
रांची : देवघर में बिना उत्पाद लाइसेंस के आयुर्वेदिक फेस क्रीम, तेल, टॉनिक एवं एंटीसेप्टिक मलहम की बिक्री किये जाने का मामला सामने आने के बाद औषधि निरीक्षकों की टीम ने तीन लोगों के खिलाफ नगर थाना देवघर में मामला दर्ज कराया है. इसके अलावा दो फर्म जयश्री कुटीर शिल्पम व मोनो मोहिनी किमो कंसर्न […]
रांची : देवघर में बिना उत्पाद लाइसेंस के आयुर्वेदिक फेस क्रीम, तेल, टॉनिक एवं एंटीसेप्टिक मलहम की बिक्री किये जाने का मामला सामने आने के बाद औषधि निरीक्षकों की टीम ने तीन लोगों के खिलाफ नगर थाना देवघर में मामला दर्ज कराया है. इसके अलावा दो फर्म जयश्री कुटीर शिल्पम व मोनो मोहिनी किमो कंसर्न पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के मुताबिक सत्संग नगर देवघर स्थित देवघर-गिरिडीह रोड के बगल में एक गुमटी में इन दवाओं की बिक्री की जा रही थी. गुमटी के संचालक असीम दास सहित दोनों फर्म के मालिक टिंकू चक्रवर्ती व संतु सरकार उर्फ दीपरंजन शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. टीम का नेतृत्व औषधि निरीक्षक देवघर प्रणव प्रभात ने किया.
उनके साथ टीम में गिरिडीह के औषधि निरीक्षक अमित कुमार एवं दुमका के औषधि निरीक्षक राजेश कुमार शामिल थे. दर्ज प्राथमिकी में प्रणव प्रभात ने बताया कि आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण फर्जी लाइसेंस पर किया जा रहा था. दवाओं पर उत्पाद लाइसेंस भी दर्ज नहीं था. फर्म जयश्री कुटीर शिल्पम व मोनो मोहिनी किमो कंसर्न दवाओं का निर्माण कर अस्थायी गुमटी के संचालक असीम दास को उपलब्ध कराते थे. यहीं से दवाओं की बिक्री की जाती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement