18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में ठंड का कहर, ओस भी जमने लगी, जम्मू से ठंडा रहा पटना

रांची/पटना : झारखंड में ठंड का आलम यह है कि दिन भर धूप खिली होने के बावजूद लोग गर्म कपड़ों से लदे नजर आ रहे हैं. लेकिन हड्डियों को कंपा देनेवाली ठंडी हवाओं के आगे गर्म कपड़े भी बेअसर हो जा रहे हैं. वहीं शाम होते ही बच्चे और बूढ़े घरों में दुबक जा रहे […]

रांची/पटना : झारखंड में ठंड का आलम यह है कि दिन भर धूप खिली होने के बावजूद लोग गर्म कपड़ों से लदे नजर आ रहे हैं. लेकिन हड्डियों को कंपा देनेवाली ठंडी हवाओं के आगे गर्म कपड़े भी बेअसर हो जा रहे हैं. वहीं शाम होते ही बच्चे और बूढ़े घरों में दुबक जा रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने तो सुबह की सैर भी कुछ दिनों के लिए टाल दी है. मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. चूंकि आकाश साफ रहेगा, इसलिए तापमान और गिर सकता है. विभाग ने बताया कि शुक्रवार को पलामू में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस और जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. शनिवार सुबह राजधानी रांची का तापमान 08 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यहां हवा 6 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है.

मैक्लुस्कीगंज में ओस भी जमने लगी

राजधानी रांची से करीब 65 किमी दूर स्थित मैक्लुस्कीगंज ठंड के लिए प्रसिद्ध है और उसी के अनुरूप यहां ठंड भी पड़ने लगी है. गुरुवार रात जहां पारा दो डिग्री था, वहीं शुक्रवार तड़के यह लुढ़ककर एक डिग्री सेल्सियस पर आ गया. पारा गिरने से खेतों और मैदानों में गिरी ओस की बूंदे जम गयी हैं, जिससे सफेद चादर सी बन गयी हैं. लोगों ने सुबह-शाम घरों से निकलना बंद कर दिया है और ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है.

अब बात बिहार की यहां लगभग सभी भागों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. शनिवार को भी न्यूनतम व अधिकतम पारे में इसी तरह से गिरावट दर्ज हुई, तो मौसम विज्ञान केंद्र भी बिहार में शीतलहर की घोषणा कर देगा. पटना सहित बिहार के अधिकतर जिलों का न्यूनतम पारा सामान्य से नीचे पहुंच गया है और गुरुवार की रात पटना का न्यूनतम तापमान जम्मू के न्यूनतम पारे से भी नीचे गिर गया है. फिलहाल जम्मू से अधिक ठंडी रात पटना की हो गयी है. जहां जम्मू का न्यूनतम पारा 6.7 व अधिकतम 19.9 डिग्री रहा है. वहीं पटना का न्यूनतम पारा सामान्य से पांच डिग्री नीचे गिर कर 4.7 डिग्री तक पहुंच गया है. अधिकतम पारा पटना का 12.9 डिग्री दर्ज किया गया. इसी तरह से नयी दिल्ली का न्यूनतम पारा 7.2 डिग्री, रांची का न्यूनतम 6.3 व अधिकतम 23.8 डिग्री एवं जमशेदपुर 7.3 डिग्री रहा. यानी बिहार का न्यूनतम पारा इन सभी राज्यों से कम दर्ज किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों तक इसी तरह से कनकनी व कोहरा रहने की संभावना है. शनिवार सुबह राजधानी पटना का तापमान 08 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यहां हवा 5 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है.

आगे भी रहेगी कनकनी
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों तक कोहरा व कनकनी रहेगी. नॉर्थ व साउथ बिहार में कोहरे का अधिक असर दिखेगा. पटना के न्यूनतम तापमान व अधिकतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी. आसमान साफ होने के बाद भी लोगों को कनकनी महसूस होगी.

धूप निकलने के बाद भी नहीं मिली राहत

पटना का न्यूनतम पारा सामान्य से पांच डिग्री गिर कर 4.7 डिग्री तक पहुंच गया. शुक्रवार की सुबह में कोहरा रहने के बाद लगभग नौ बजे आसमान साफ होने लगा और दोपहर 12 बजे के बाद धूप भी निकली, लेकिन इस धूप से लोगों को थोड़ी भी राहत नहीं मिली. धूप में खड़े लोगों को भी कनकनी महसूस हुई. कनकनी के कारण लोग दिन में भी सड़क किनारे आग तापते दिखे. इसी तरह ऑफिस व घरों में भी लोग हीटर के पास बैठे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें