Advertisement
नियमों की अनदेखी कर बना दिये 60 से अधिक प्रमाणपत्र
नामकुम के प्रज्ञा केंद्र पर कार्रवाई का आदेश तत्काल स्कीम के नियमों का नहीं किया पालन रांची : तत्काल स्कीम के तहत जाति, आवासीय और आय प्रमाणपत्र जारी करने के मामले में प्रज्ञा केंद्र द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. नियमों की अनदेखी कर व बगैर जांच किये आवेदन भेजे जा रहे […]
नामकुम के प्रज्ञा केंद्र पर कार्रवाई का आदेश
तत्काल स्कीम के नियमों का नहीं किया पालन
रांची : तत्काल स्कीम के तहत जाति, आवासीय और आय प्रमाणपत्र जारी करने के मामले में प्रज्ञा केंद्र द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. नियमों की अनदेखी कर व बगैर जांच किये आवेदन भेजे जा रहे हैं. कुछ इसी तरह का मामला नामकुम के राजाउलातू प्रज्ञा केंद्र में पकड़ में आया है. इस प्रज्ञा केंद्र के खिलाफ प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्रवाई करने को कहा गया है.
सुशील कुमार महतो के इस प्रज्ञा केंद्र ने 60 से अधिक आवेदनों को तत्काल स्कीम के तहत प्रमाणपत्र बनाने के लिए भेज दिया है. इसे जारी करने के पहले जांच और सिफारिशों पर भी गौर नहीं किया गया.
तत्काल स्कीम के तहत प्रमाणपत्र बनाने के लिए यह देखा जाना आवश्यक है कि आवेदन में एक माह के अंदर ही प्रमाणपत्र जमा करने को कहा गया है या नहीं. इसमें अंचल अधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी एवं अन्य स्थानों से अनुशंसा भी कराने का प्रावधान है. साथ ही इसके लिए अलग से फॉर्मेट भी जारी किया गया है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement