23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर विकास विभाग 141 जेइ की नियुक्ति करेगा, मंगाया आवेदन

रांची. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 141 कनीय अभियंताओं की नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए आवेदन मंगाया गया है. वर्ष 2017 में झारखंड के राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों से पासआउट अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा गया है. कनीय अभियंताओं की नियुक्ति अनुबंध पर होगी, जिन्हें विभिन्न स्थानीय शहरी निकायों में पदस्थापित किया जायेगा. इन्हें 28755 रुपये […]

रांची. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 141 कनीय अभियंताओं की नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए आवेदन मंगाया गया है. वर्ष 2017 में झारखंड के राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों से पासआउट अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा गया है. कनीय अभियंताओं की नियुक्ति अनुबंध पर होगी, जिन्हें विभिन्न स्थानीय शहरी निकायों में पदस्थापित किया जायेगा. इन्हें 28755 रुपये के मासिक मानदेय पर तीन वर्षों के लिए नियुक्त किया जायेगा.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार केवल झारखंड के सरकारी पोलिटेक्निक शिक्षण संस्थानों से पासआउट को ही नियुक्त किया जायेगा. विभाग द्वारा जारी सूचना के तहत कनीय अभियंता(असैनिक) के लिए 93 पद, कनीय अभियंता(विद्युत) के लिए 23 पद व कनीय अभियंता(यांत्रिक) के 25 पदों पर बहाली की जायेगी. जिसमें झारखंड सरकार के आरक्षण रोस्टर का भी पालन किया जायेगा. न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गयी है. अावेदकों को अावेदन पत्र के साथ राजकीय पोलिटेक्निक संस्थान के प्राचार्य की अनुशंसा भी करानी होगी.
आवेदकों को आरक्षण का लाभ लेने के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र और स्थानीय निवासी होने का प्रमाण पत्र भी देना होगा. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2018 है. उक्त तिथि तक आवेदन नगर विकास विभाग कमरा संख्या 439 चतुर्थ तल प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा के कार्यालय में अवर सचिव कौशल किशोर झा के पास जमा करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें