23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथ निर्माण विभाग के आधा दर्जन महकमे 15 से इंजीनियर्स भवन में

रांची : पथ निर्माण विभाग के आधा दर्जन विंग नेपाल हाउस के निकट नवनिर्मित इंजीनियर्स भवन में शिफ्ट होंगे. सारे कार्यालय का संचालन 15 जनवरी से नये भवन में ही होगा. इसका आदेश दे दिया गया है. इसके तहत पांच जनवरी से कार्यालय केे सामान शिफ्ट होने लगेंगे. इस भवन में केंद्रीय निरुपण संगठन (सीडीओ) […]

रांची : पथ निर्माण विभाग के आधा दर्जन विंग नेपाल हाउस के निकट नवनिर्मित इंजीनियर्स भवन में शिफ्ट होंगे. सारे कार्यालय का संचालन 15 जनवरी से नये भवन में ही होगा. इसका आदेश दे दिया गया है. इसके तहत पांच जनवरी से कार्यालय केे सामान शिफ्ट होने लगेंगे.
इस भवन में केंद्रीय निरुपण संगठन (सीडीओ) के मुख्य अभियंता कार्यालय सहित पूरा कार्यालय शिफ्ट होना है. इसके साथ ही एडवांस प्लानिंग सर्किल कार्यालय, फील्ड सर्वे डिवीजन, मिट्टी सर्वेक्षण प्रमंडल, प्लानिंग एंड इंवेस्टिगेशन डिवीजन को भी वहां शिफ्ट किया जायेगा. गुण नियंत्रण निदेशालय को भी वहां शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है. फिलहाल सीडीअो का कार्यालय धुर्वा गोल चक्कर के आगे है. एडवांस प्लानिंग सर्किल व फील्ड सर्वे डिवीजन रांची नगर निगम के पास अभियंत्रण भवन में चल रहा है. सारे कार्यालय को एक जगह शिफ्ट करने का उद्देश्य कार्यों का संचालन व्यवस्थित करना है.
अन्य कार्यालय भी शिफ्ट होंगे : यह निर्देश दिया गया है कि पथ विभाग के ऐसे विंग, जिनका कार्यालय दीनदयाल नगर में है, उन्हें भी दूसरी जगह शिफ्ट किये जायें. झारखंड स्टेट रोड डेवलपमेंट अॉथोरिटी का कार्यालय धुर्वा गोल चक्कर के आगे सीडीअो दफ्तर में शिफ्ट होगा.
एनएच रांची डिवीजन का कार्यालय दीनदयाल नगर से रांची नगर निगम के बगल में स्थित अभियंत्रण भवन ले जाया जायेगा. दीनदयाल नगर से ग्रामीण कार्य विभाग के रांची डिवीजन का कार्यालय भी हटेगा़ यह भी रांची नगर निगम के पास अभियंत्रण भवन में शिफ्ट होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें