Advertisement
खादगढ़ा बस स्टैंड से हटाया गया अतिक्रमण
रांची : रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने गुरुवार को खादगढ़ा बस स्टैंड परिसर में अवैध रूप से लगनेवाले 50 से अधिक ठेला को हटा दिया. निगम की टीम ने सभी ठेलावालों को आदेश दिया कि आज के बाद अगर ठेला बस स्टैंड में दिखा, तो ठेला जब्त कर लिया जायेगा. साथ ही ठेला […]
रांची : रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने गुरुवार को खादगढ़ा बस स्टैंड परिसर में अवैध रूप से लगनेवाले 50 से अधिक ठेला को हटा दिया. निगम की टीम ने सभी ठेलावालों को आदेश दिया कि आज के बाद अगर ठेला बस स्टैंड में दिखा, तो ठेला जब्त कर लिया जायेगा. साथ ही ठेला लगानेवाले को भी जेल भेजा जायेगा.
निगम की टीम की इस कार्रवाई के विरोध में ठेला-खोमचा वाले एकजुट हो गये और सभी ने खादगढ़ा बस स्टैंड के प्रवेश द्वार के समीप सड़क जाम कर दी. ठेलावालों का सवाल था कि क्या बस स्टैंड में केवल नगर निगम द्वारा संचालित रेस्टूरेंट ही चलेगा? क्या हम ठेलावालों काे अपनी जीविका चलाने का कोई अधिकार नहीं है? एक घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद लोअर बाजार थाना प्रभारी बस स्टैंड पहुंचे. यहां उन्होंने दुकानदारों को चेताया कि स्वेच्छा से हट जायें, अन्यथा पुलिस कार्रवाई करेगी. इसके बाद ठेला वालों ने जाम हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement