27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : हाइकोर्ट को मिले तीन नये जज कल होगा शपथ ग्रहण समारोह

रांची : झारखंड हाइकोर्ट में तीन नये न्यायाधीशों की नियुक्ति की गयी है. अधिवक्ता राजेश कुमार, अनुभा रावत चाैधरी व कैलाश प्रसाद देव को न्यायाधीश बनाया गया है. भारत सरकार की सहमति के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा नियुक्ति वारंट जारी कर दिया गया है. वहीं भारत सरकार के विधि व न्याय मंत्रालय की अोर […]

रांची : झारखंड हाइकोर्ट में तीन नये न्यायाधीशों की नियुक्ति की गयी है. अधिवक्ता राजेश कुमार, अनुभा रावत चाैधरी व कैलाश प्रसाद देव को न्यायाधीश बनाया गया है. भारत सरकार की सहमति के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा नियुक्ति वारंट जारी कर दिया गया है. वहीं भारत सरकार के विधि व न्याय मंत्रालय की अोर से संयुक्त सचिव राजिंदर कश्यप के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी की गयी है. शपथ ग्रहण समारोह छह जनवरी को दिन के 11 बजे से होगा.
शपथ ग्रहण हाइकोर्ट परिसर स्थित व्हाइट हॉल में आयोजित किया जायेगा. उक्त न्यायाधीशों को एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल पद व गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे. इधर न्यायाधीश श्री देव के आवास पर बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ था. गिरीश मोहन सिंह, आशीष कुमार, केके भट्ट, शिव शंकर मोदी, आरएन द्विवेदी, राजदेव महतो, आशुतोष, यशवंत सहित दर्जनों अधिवक्ताअों व रिश्तेदारों ने बधाई दी.
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पहले अध्यक्ष व हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी, अधिवक्ता राजीव कुमार ने नवनियुक्त न्यायाधीशों को बधाई देते हुए आशा जतायी है कि जल्द ही न्यायाधीशों के अन्य रिक्त पदों पर भी नियुक्ति हो जायेगी.
जमीन से जुड़े कैलाश प्रसाद देव को है भगवान पर भरोसा : देवघर के जसीडीह थाना के संग्राम नाैढ़िया गांव के निवासी कैलाश प्रसाद देव का जन्म एक अगस्त 1967 को हुआ था.
राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त पूर्व डीएसपी स्वर्गीय सत्येंद्र प्रसाद देव व स्वर्गीय मुन्नी देवी के पुत्र श्री देव की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा देवघर, मुंगेर, भागलपुर, गया, पटना, बोकारो में हुई थी. रामजस कॉलेज दिल्ली से स्नातक करने के बाद लॉ की डिग्री हासिल की. उन्होंने वर्ष 1996 में देवघर सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की. कुछ समय बाद पटना हाइकोर्टमें शिवकीर्ति सिंह के जूनियर के रूप में प्रैक्टिस शुरू की थी. उनके न्यायाधीश बनने के बाद वर्ष 1998 में स्वतंत्र रूप से वकालत शुरू की.
इसके बाद श्री देव ने झारखंड हाइकोर्ट में वकालत शुरू किया. झारखंड विधानसभा, राज्य सरकार के विभिन्न विभाग, विभिन्न बैंकों से संबंधित मामलों में पैरवी की. जनवरी 2015 से अब तक उन्होंने सीबीआइ के अधिवक्ता के रूप में हाइकोर्ट में मामलों में पैरवी की. पत्नी गृहिणी व दो पुत्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें