रांची/पटना : रांची और आसपास के इलाके में ठंड जोर पकड़ता जा रहा है. हालांकि, झारखंड से बाहर के राज्यों में सुबह से ही घना कोहरा छा रहा है. कहीं-कहीं धूप निकल रही है, जबकि झारखंड के जिलों में सुबह से ही धूप निकल रही है, इसके बावजूद कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गुरुवार को कांके का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं रांची शहर में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विज्ञान विभाग की मानें, तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच काफी अंतर रहने के कारण ठंड बढ़ रही है. गुरुवार को कांके का अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस था. इसी प्रकार रांची का अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह में कोहरा रहेगा, लेकिन आमतौर पर दिन में आसमान साफ रहेगा. खास कर सुबह और शाम में ठंड का प्रकोप ज्यादा रहेगा. हालांकि, नौ जनवरी से रांची और आसपास के मौसम में काफी बदलाव आने की संभावना है. शीतलहरी के साथ-साथ कुहासा छाये रहने की आशंका जतायी गयी है. इससे पारा काफी गिर सकता है. ऐसी स्थिति दो-तीन दिनों तक रहने की संभावना व्यक्त की गयी है.
विभाग के आंकड़ों पर गौर किया जाये, तो रांची में जनवरी माह में अब तक न्यूनतम तापमान वर्ष 2008 में 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के ही आंकड़ों के अनुसार जनवरी माह में बारिश भी हुई है. सबसे अधिक का रिकार्ड वर्ष 1919 में 168.4 मिमी वर्षा रिकार्ड किया गया है. वर्ष 2015 में ही जनवरी माह में 38.7 मिमी व वर्ष 2012 में 77.1 मिमी वर्षा हुई थी. शुक्रवार सुबह सात बजे राजधानी रांची का तापमान 9 डिग्री रिकार्ड किया गया.
यदि बात बिहार की करें तो पश्चिमी विक्षोभ व घाटी में लगातार बर्फबारी से सूबे में पिछले पांच दिनों से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. दिन व रात के तापमान का अंतर कम हो गया है. इस कारण राजधानी पिछले तीन दिनों से कोल्ड डे की चपेट में है. लोग दिन व रात में ठंडी हवा और कनकनी से परेशान हो रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों तक पटना, नॉर्थ व साउथ बिहार में घना कोहरा रहेगा और कोल्ड डे की संभावना बनी रहेगी. 10 जनवरी तक अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है. 14 जनवरी के बाद दोबारा अधिकतम तापमान बढ़ेगा. राजधानी पटना का तापमान शुक्रवार सुबह सात बजे 7 डिग्री रिकार्ड किया गया. यहां आज हवा 3 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बह रही है.