28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कुहासे की वजह से रेल सेवा अस्त-व्यस्त, विलंब से पहुंच रही ट्रेनें

रांची : उत्तर भारत में ठंड और कुहासे की वजह से रेल सेवा अस्त-व्यस्त हो गयी है. गुरुवार को रांची आनेवाली कई ट्रेनें घंटों विलंब से आयी. इसमें राजधानी एक्सप्रेस पांच घंटे देर से पहुंची. इससे यात्री परेशान रहे. नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस के विलंब से आने के कारण रांची से खुलनेवाली इस ट्रेन को […]

रांची : उत्तर भारत में ठंड और कुहासे की वजह से रेल सेवा अस्त-व्यस्त हो गयी है. गुरुवार को रांची आनेवाली कई ट्रेनें घंटों विलंब से आयी. इसमें राजधानी एक्सप्रेस पांच घंटे देर से पहुंची. इससे यात्री परेशान रहे. नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस के विलंब से आने के कारण रांची से खुलनेवाली इस ट्रेन को रिशिड्यूल किया गया. यह ट्रेन रात 10 बजे के बाद दिल्ली के लिए खुली.
वहीं जम्मूतवी एक्सप्रेस 21 घंटे विलंब से चल रही है, जो गुरुवार की सुबह के बजाय शुक्रवार की सुबह रांची आयेगी. वहीं दिल्ली-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 19 घंटे विलंब से चल रही है. यह ट्रेन देर रात रांची आयेगी. वहीं रांची से खुलनेवाली इस ट्रेन को निर्धारित समय से रवाना किया गया. इस ट्रेन के लिए दूसरे रैक की व्यवस्था की गयी थी, ताकि यात्रियों को परेशान न होना पड़े. उधर, घंटों विलंब से चलने के कारण लिंक रैक के उपलब्ध नहीं होने की वजह से संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया.
इस कारण दिल्ली जानेवाली इस ट्रेन को भी रिशिड्यूल किया गया है. इसके अलावा भी कई ट्रेनें विलंब से आयी अौर रांची से खुलनेवाली कई ट्रेनें यहां से देर से खुली. शुक्रवार को दिल्ली से आनेवाली ट्रेनें भी कब तक आयेगी, इसके बारे में कोई सूचना उपलब्ध नहीं है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें