Advertisement
शहर को गंदा करनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई
रांची : रांची नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2018 में रांची को बेहतर स्थान दिलाने की कवायद तेज कर दी है. नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरी ने बुधवार सुबह और देर रात शहर का जायजा लिया. सुबह में निगम के अधिकारियों के साथ नगर आयुक्त ने वार्ड संख्या 36 व 37 का जायजा लिया. नगर आयुक्त […]
रांची : रांची नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2018 में रांची को बेहतर स्थान दिलाने की कवायद तेज कर दी है. नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरी ने बुधवार सुबह और देर रात शहर का जायजा लिया. सुबह में निगम के अधिकारियों के साथ नगर आयुक्त ने वार्ड संख्या 36 व 37 का जायजा लिया.
नगर आयुक्त ने अरगोड़ा व कडरू चौक का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि दुकानदारों को हर हाल में दो डस्टबिन रखने हैं. इसके बावजूद अगर कोई दुकानदार किसी प्रकार का कचरा फैलाते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा उन्होंने शहर के लोगों से स्वच्छता के सभी मानकों पर खरा उतरने में रांची नगर निगम को सहयोग करने अपील भी की.
साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश : नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में साफ-सफाई विशेष ध्यान दिया जायेगा. निगम के अधिकारियों को कहा कि स्लम एरिया में सफाई के लिए टीम बनायी जाये. टीम के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी तय की जाये. इससे कर्मचारियों को यह पता होगा कि उनको क्या-क्या काम करना है. इसके अलावा उन्होंने शहर के नालियों की सफाई के लिए कहा.
देर रात को शौचालय देखने निकले नगर आयुक्त : सुबह शहर के एक भू-भाग का भ्रमण करने के बाद रात में भी शहर का जायजा लिया. रात में वह निगम के अधिकारियों के साथ सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय की स्थिति का जायजा लिया. शौचालयों में गंदगी देख उन्होंने सफाई का निर्देश दिया. इसके आलवा उन्होंने जनमानस से अपील भी की. शौचालय को स्वच्छ रखने में सहयोग करने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement