23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएसएमइ के लिए हो 100 करोड़ का रॉ मैटेरियल बैंक

झारखंड के बजट पर आपकी राय झारखंड में एमएसएमइ की भागीदारी उद्योगों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण है. राज्य के खनन एवं उद्योग विभाग को इस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रुपये का रॉ मैटेरियल बैंक का प्रावधान होना चाहिए. बैंक आज इस उद्योग को वित्त प्रदान करने की स्थिति में नहीं […]

झारखंड के बजट पर आपकी राय
झारखंड में एमएसएमइ की भागीदारी उद्योगों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण है. राज्य के खनन एवं उद्योग विभाग को इस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रुपये का रॉ मैटेरियल बैंक का प्रावधान होना चाहिए. बैंक आज इस उद्योग को वित्त प्रदान करने की स्थिति में नहीं है. विभाग उद्योगों को 10 करोड़ आधारभूत संरचना के विकास के लिए दे सकता है. इससे राज्य में 50-60 उद्योग खड़े किये जा सकते हैं. इन उद्योगों को 50 लाख रुपये अफ्रीका और एशियन कंट्री से उत्पाद लाने के लिए दिया जाना चाहिए. झारखंड के उद्यमी भी एक्सपोर्ट काउंसिल, एफआइइओ और आइटीपीओ जैसी एजेंसी के सहयोग से एमएसएमइ को बढ़ावा दे सकती है. झारखंड के छोटे और मंझोले उद्योगों को राज्य में होनेवाले टेंडर में 20 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए.
केदार नाथ लाल दास
आप भी दें बजट पर सुझाव
झारखंड का बजट 23 जनवरी काे पेश हाेना है. मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद भी कैसा हाे बजट, इस पर आमलोगों की राय ले रहे हैं, जिलाें में जा रहे हैं. प्रभात खबर चाहता है आप भी इस दिशा में पहल करें आैर बतायें… कैसा हाे झारखंड का बजट. आप बजट से संबंधित अपने सुझाव ‘प्रभात खबर’ को भेजें. हम आपके महत्वपूर्ण सुझाव प्रकाशित करेंगे. ये सुझाव vivek.chandra@prabhatkhabar.in व manoj.singh@prabhatkhabar.in पर ई-मेल कर सकते हैं. आप अपने सुझाव डाक से भी भेज सकते हैं… पता है… प्रभात खबर, 15 पी, इंडस्ट्रीयल एरिया, काेकर, रांची.
अनुबंध सेवकों को स्थायी किया जाये
रघुवर दास ने पंचायत सचिवालय में 17173 पढ़े-लिखे लोगों को बहाल किया. बहाली की गति कुछ दिनों से रुकी हुई है. राज्य के लोग पलायन करने पर मजबूर हो रहे हैं. अनुबंध पर भी बहाली लोगों के शोषण के समान है. हिमाचल सरकार की तर्ज पर पंचायत सचिवालय स्वयं सेवकों को स्थायी किया जाना चाहिए. नवीन सिंह, रामगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें