चान्हो. चान्हो पुलिस ने चामा गांव के सुखदेव उरांव की हत्या का खुलासा कर लिया है. सुखदेव उरांव की हत्या सिंचाई के लिए बिजली का तार खींचने को लेकर हुए विवाद के बाद गांव के ही विजय उरांव ने की थी.
विजय को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही उसकी निशानदेही पर उक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार विजय उरांव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. बताया है कि सुखदेव और वह बिजली के एक ही तार से मशीन लगाकर सिंचाई का कार्य करते थे. कुछ दिन पहले उसकी इस बात को लेकर सुखदेव से झंझट हुई थी. तब उसने सुखदेव से कहा था की वह अपना बिजली का तार खरीद ले और उससे सिंचाई का कार्य करे.
इसके बाद भी 29 दिसंबर को सुखदेव उरांव आया और उसके ही बिजली के तार से पानी भरने लगा. जिसे देख उसे गुस्सा आ गया और उसने टांगी से सुखदेव के चेहरे पर कई वार किये. इसके बाद जमीन पर गिरने के बाद उसे कुएं मे डाल दिया था. उसकी हत्या के सुराग के लिए चान्हो पुलिस ने खोजी कुत्ता व फॉरेंसिक जांच टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया था.