Advertisement
झारखंड : निगम की नाइंसाफी, हजारों यात्रियों के लिए बनाया एक शौचालय
रांची : रांची नगर निगम स्वच्छता का ढिंढोरा पीट रहा है, लेकिन आइटीआइ के समीप स्थित शहर के दूसरे प्रमुख बस स्टैंड में अव्यवस्था का अंबार लगा हुआ है. यहां रोजाना हजारों यात्री आते-जाते हैं, लेकिन इनके लिए मात्र एक सुलभ शौचालय बना हुआ है. इसमें चार पुरुषों और चार महिलाओं के लघुशंका करने की […]
रांची : रांची नगर निगम स्वच्छता का ढिंढोरा पीट रहा है, लेकिन आइटीआइ के समीप स्थित शहर के दूसरे प्रमुख बस स्टैंड में अव्यवस्था का अंबार लगा हुआ है. यहां रोजाना हजारों यात्री आते-जाते हैं, लेकिन इनके लिए मात्र एक सुलभ शौचालय बना हुआ है. इसमें चार पुरुषों और चार महिलाओं के लघुशंका करने की व्यवस्था है. इससे काफी परेशानी होती है. वहीं, स्टैंड परिसर में चारों तरफ गंदगी फैली रहती है.
आइटीआइ बस स्टैंड स्थित शौचालय के बाहर हर दिन सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक भीड़ लगी रहती है. मजबूरन यात्रियों को स्टैंड के पिछले हिस्से में जाकर लघुशंका करनी पड़ती है. सबसे ज्यादा परेशानी महिलाअों को होती है. हाल ही में नगर निगम ने स्टैंड के बगल एक महिला और एक पुरुष के लिए शौचालय बनाया है. सरकार की ओर से की गयी व्यवस्था यहां के यात्रियों की संख्या के हिसाब से काफी कम है.
हालात का फायदा उठा रहे हैं निगम के कर्मचारी : स्थानीय लोगों और बस स्टैंड में आनेवाले यात्रियों का आरोप है कि निगम के कर्मचारी इस हालात का फायदा उठा रहे हैं. वे स्टैंड पहुंच कर खुले में लघुशंका करनेवालों से मनमाना जुर्माना वसूल रहे हैं. वे गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, लातेहार, चतरा, पलामू सहित अन्य इलाके के गांवों से आनेवाले यात्रियों से ज्यादा जुर्माना वसूलते हैं और उसकी रसीद भी नहीं देते हैं.
पहले व्यवस्था दें, उसके बाद लगायें जुर्माना : स्टैंड के परिचालन में भूमिका निभानेवाले कुछ युवकों का कहना है कि बुधवार को भी निगमकर्मी वसूली कर रहे थे. इसका विरोध किया गया, तो वे वापस चले गये. लोगों का कहना है कि पहले निगम व्यवस्था दे, अगर लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं, तब जुर्माना वसूला जाये.
ये हाल है
मजबूरी में खुले में लघुशंका करनेवालों से वसूला जाता है जुर्माना, रसीद भी नहीं मिलती
पर्याप्त संख्या में शौचालय नहीं होने के कारण महिलाओं को होती है सबसे ज्यादा परेशानी
250 बसें चलती हैं यहां से
आइटीआइ बस स्टैंड से हर दिन 250 बसों का परिचालन हो रहा है. वहीं, सिटी राइड बसों और बड़ी संख्या में अॉटो का परिचालन भी यहां से होता है. कई झोपड़ीनुमा होटल और बड़ी संख्या में ठेला भी यहां लगते हैं. यानी कुल मिलाकर इस बस स्टैंड पर रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement