Advertisement
नेताओं ने कहा, लालू को साथ लेकर जायेंगे पटना
होटवार जेल गेट पर पहुंचे बिहार के पूर्व मंत्री, विधायक और नेताओं ने कहा रांची : चारा घोटाला कांड संख्या आरसी-64 ए/ 96 मामले में रांची के होटवार स्थित जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर बुधवार को फैसला सुनाया जाना था. लालू की सजा के बिंदु पर सुनवाई को देखते हुए बिहार से […]
होटवार जेल गेट पर पहुंचे बिहार के पूर्व मंत्री, विधायक और नेताओं ने कहा
रांची : चारा घोटाला कांड संख्या आरसी-64 ए/ 96 मामले में रांची के होटवार स्थित जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर बुधवार को फैसला सुनाया जाना था. लालू की सजा के बिंदु पर सुनवाई को देखते हुए बिहार से कई नेता, विधायक और पूर्व मंंत्री 8:30 बजे से ही जेल गेट पर पहुंच गये थे.
इनमें बिहार के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, विधायक व राजद प्रवक्ता इजिया यादव, राजद महासचिव अशोक कुमार राय, बहादुरपुर(दरभंगा) के विधायक भोला यादव सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे. विजय प्रकाश, इजिया यादव और अशोक कुमार राय ने आरोप लगाया कि सीबीआइ ने लालू प्रसाद को फंसाया है. लालू प्रसाद रिहा हो जायेेंगे और हम उन्हें अपने साथ लेकर पटना जायेंगे. विजय प्रकाश ने कहा कि लालू प्रसाद सामाजिक न्याय के पुरोधा हैं. भारत सरकार व बिहार सरकार ने एक साजिश के तहत उन्हें झूठे मामले में फंसाया है. सरकार ने गरीबों के मसीहा को जेल में डालकर उनकी उम्मीद को तार-तार किया है. हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. लालू प्रसाद आजाद होंगे, हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि लालू प्रसाद को आजाद कर दें. विधायक इजिया यादव व भोला यादव ने कहा कि एक ही धारा में जगन्नाथ मिश्रा को रिहा कर देना और लालू को जेल भेज देना, यह सरकार की सोची-समझी साजिश है. हमें न्यायालय पर भरोसा है. हमें विश्वास है कि लालू प्रसाद रिहा हो जायेंगे.
कब क्या हुआ
10 बजे : सिविल कोर्ट में प्रवेश करने के दोनों ही रास्तों में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात थे.
10 बजे : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, कांग्रेस नेता शमशेर आलम सहित कई नेता सीबीआइ कोर्ट परिसर पहुंचे.
10:15 बजे : पुलिस के अधिकारी सीबीआइ कोर्ट परिसर में खड़े लोगों से पूछ रहे थे कि उनका क्या काम है? अवांछित लोगों को परिसर से हट जाने को कह रहे थे.
10:20 बजे : बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी संजय विद्रोही ने मीडियाकर्मियों को बताया कि दो अधिवक्ताअों के निधन की वजह से दिन के 1:30 बजे से शोकसभा होगी. इसके बाद अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से अलग रहेंगे.
10:45 बजे : राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी सहित अन्य लोग कोर्ट पहुंचे.
10:50 बजे : कड़ी सुरक्षा के बीच लालू प्रसाद सहित अन्य आरोपी सीबीआइ कोर्ट पहुंचे.
11:11 बजे : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह कोर्ट रूम में पहुंचे. कोर्ट की कार्रवाई शुरू हुई.
11:20 बजे : कोर्ट ने देवघर के तत्कालीन डीसी सुखदेव प्रसाद सिंह व बिहार के तत्कालीन डीजीपी डीपी अोझा को मामले में आरोपी बनाने का निर्देश जारी किया. दोनों को 23 जनवरी को अदालत में हाजिर होने का निर्देश.
11:25 बजे : तेजस्वी यादव, मनीष तिवारी, शिवानंद तिवारी व रघुवंश प्रसाद सिंह पर कोर्ट की अवमानना के लिए नोटिस जारी.
11:40 बजे : कंडोलेंस (शोकसभा) की वजह से फैसले पर सुनवाई टली.
11:44 बजे : लालू प्रसाद कोर्ट से बाहर निकले. उन्हें वापस जेल भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement