Advertisement
अपहरणकर्ता युवती को लेकर पहुंचा रांची से आरा
आसनसोल/रांची : बेहतर कैरियर का लालच देकर आसनसोल की युवती का अपहरण कर रांची के मसाला व्यवसायी अमरेंद्र कुमार सिंह उसे लेकर आरा (बिहार) चला गया. खुद को विधायक बता उसने सर्किट हाउस में सात दिनों तक मौज-मस्ती की. पत्नी शालिनी सिंह के वहां पहुंचने पर वह अपहृत युवती को लेकर फरार हो गया. शालिनी […]
आसनसोल/रांची : बेहतर कैरियर का लालच देकर आसनसोल की युवती का अपहरण कर रांची के मसाला व्यवसायी अमरेंद्र कुमार सिंह उसे लेकर आरा (बिहार) चला गया. खुद को विधायक बता उसने सर्किट हाउस में सात दिनों तक मौज-मस्ती की. पत्नी शालिनी सिंह के वहां पहुंचने पर वह अपहृत युवती को लेकर फरार हो गया. शालिनी ने नालंदा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. नालंदा पुलिस उसकी तलाश कर रही है. युवती के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है.
सर्किट हाउस में रहने का खुलासा : अमरेंद्र ने फर्जी विधायक बन कर 14 दिसंबर को ही भोजपुर के जिलाशासक के ओएसडी को फोन कर आरा में अपने नाम से सर्किट हाउस का एक कमरा बुक करा लिया था. 16 दिसंबर को वह अपहृत युवती के साथ सर्किट हाउस पहुंचा और सात दिनों तक उसके साथ मौज-मस्ती की.
क्या है मामला : रांची के मसाला व्यवसायी अमरेंद्र सिंह की मुलाकात आसनसोल निवासी युवती से फेसबुक के माध्यम से हुई थी. इसके बाद उनकी नजदीकियां बढ़ने लगी. उसने युवती को बेहतर कैरियर देने का दिलासा दिया.
युवती ने परिजनों को सारी सूचना दी. अचानक अमरेंद्र युवती को लेकर गायब हो गया. काफी तलाश करने के बाद भी जब युवती का कोई सुराग परिजनों को नहीं मिला, तो छह नवंबर को उन्होंने अपहरण की शिकायत दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement