Advertisement
झारखंड : लालू की रिहाई के लिए रजरप्पा में हुई पूजा
रजरप्पा : राजद सुप्रीमो सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की रिहाई को लेकर बिहार के दो विधायक मंगलवार को रजरप्पा मंदिर पहुंचे. दोनों विधायकों ने मां छिन्नमस्तिका की पूजा-अर्चना कर उन्हें बरी करने की मंगलकामना की. मालूम हो कि लालू यादव को चारा घोटाला मामले में तीन जनवरी को सजा सुनायी जानी […]
रजरप्पा : राजद सुप्रीमो सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की रिहाई को लेकर बिहार के दो विधायक मंगलवार को रजरप्पा मंदिर पहुंचे. दोनों विधायकों ने मां छिन्नमस्तिका की पूजा-अर्चना कर उन्हें बरी करने की मंगलकामना की. मालूम हो कि लालू यादव को चारा घोटाला मामले में तीन जनवरी को सजा सुनायी जानी है़
दरभंगा जिला के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह उनके आप्त सचिव रहे भोला यादव एवं हाजीपुर के मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक इजिया यादव अपने कई समर्थकों के साथ रजरप्पा मंदिर पहुंची और मां छिन्नमस्तिके की पूजा की. रजरप्पा पहुंचे राजद के प्रदेश महासचिव रमेश प्रसाद यादव ने कहा कि लालू की रिहाई को लेकर मां छिन्नमस्तिका मंदिर में राजद कार्यकर्ता हवन व यज्ञ करायेंगे.
पूर्व में भी यज्ञ करा चुके हैं : विधायक भोला यादव ने वर्ष 2013 में भी रजरप्पा में यज्ञ कराया था. उस समय भी लालू यादव जेल में बंद थे. इस बीच उन्हें बेल मिली और उन्होंने सीधे 17 दिसंबर 2013 को रजरप्पा मंदिर पहुंच कर मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement