रांची: सरकार को लेकर तृणमूल कांग्रेस का स्टैंड साफ नहीं है. हेमंत सोरेन सरकार को फिलहाल तृणमूल के दो विधायक बंधु तिर्की और चमरा लिंडा समर्थन दे रहे हैं. दोनों ने सरकार के खिलाफ मोरचा जरूर खोला है, लेकिन सिर्फ दबाव बनाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.
सरकार में रहने या न रहने को लेकर दोनों नेता भ्रम की स्थिति में हैं. तृणमूल कांग्रेस के आलाकमान से भी इन नेताओं की संवादहीनता है.
वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक और तृणमूल नेता ददई दुबे सरकार से रिश्ता तोड़ने के पक्ष में हैं. श्री दुबे ने सरकार को समर्थन नहीं देने के सवाल पर ही तृणमूल का दामन थामा था. उन्हें चुनाव तक रुकने को कहा गया था. वहीं, चमरा लिंडा तृणमूल से इधर-उधर होने के मूड में हैं. श्री लिंडा ने यह भी कहा था कि वह सरकार को समर्थन देने या न देने पर खुद फैसला करेंगे.