Advertisement
रेलवे के लिए कपलर का निर्माण करेगा एचइसी
66 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला रांची : एचइसी भारतीय रेल के लिए कपलर का निर्माण करेगा. इसके लिए रेलवे से एचइसी को 66 करोड़ रुपये का कार्यादेश मिलेगा. एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा कि एचइसी चालू वित्तीय वर्ष में रेलवे के लिए कई बड़े उपकरण का निर्माण करेगा. रेलवे से कपलर […]
66 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला
रांची : एचइसी भारतीय रेल के लिए कपलर का निर्माण करेगा. इसके लिए रेलवे से एचइसी को 66 करोड़ रुपये का कार्यादेश मिलेगा. एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा कि एचइसी चालू वित्तीय वर्ष में रेलवे के लिए कई बड़े उपकरण का निर्माण करेगा. रेलवे से कपलर मिलने का कार्यादेश एक शुरुआत है. वहीं, विभिन्न तरह के एलएचबी कोच बनाने के लिए कपूरथला से ड्राइंग मुहैया करायी गयी है. एचइसी जल्द ही कार्यादेश मिलने के बाद एलएचबी कोच का भी निर्माण करेगा.
श्री घोष ने कहा कि एचइसी मेक इन इंडिया के तहज रेलवे के लिए कई उपकरण बनायेगा. इससे देश को विदेशी पूंजी की बचत होगी. उन्होंने कहा कि एचइसी व रूस की कंपनी कैसकेड रेलवे ट्रैक संबंधित मशीन एवं वृहद वैक्यूम क्लीनर उपकरणों के उत्पादन के लिए काम शुरू करेगा.
उत्पादन एचइसी के एचएमबीपी में होगा. पिछले दिनों कैसकेड के डीजीएम लुकियानोव एगोर एलेक्सिविच व डिजाइनर ट्रोफिनोव एलेक्जेंडर ने एचइसी के दौरा किया था. दोनों कंपनी हर वित्तीय वर्ष में 500 करोड़ रुपये का काम कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि यहां बनने वाले उपकरणों को एशियन बाजार में बेचा जायेगा. मसलन बंगलादेश, श्रीलंका, मेयनमार आदि देशों में निर्यात किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement