Advertisement
झारखंड : नेता-कार्यकर्ता देश से सांप्रदायिक शक्तियों को उखाड़ फेंके : लालू
जेल में बिहार से काफी संख्या में लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे नेता-कार्यकर्ता, सिर्फ चार को ही मिलने की दी गयी इजाजत जन नेता को पिंजरा में बंद कर उनके पर काटने का सरकार का प्रयास, नहीं होंगे सफल : अशोक राय महासचिव अशोक कुमार राय ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को भाजपा […]
जेल में बिहार से काफी संख्या में लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे नेता-कार्यकर्ता, सिर्फ चार को ही मिलने की दी गयी इजाजत
जन नेता को पिंजरा में बंद कर उनके पर काटने का सरकार का प्रयास, नहीं होंगे सफल : अशोक राय
महासचिव अशोक कुमार राय ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को भाजपा की सरकार पिंजरा में बंद कर उनका पर काटने का प्रयास कर रही है. सरकार सोचती है कि जन नेता को जेल में बंद कर दिया जाये, तो उनका जनाधार अौर कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट जायेगा. लेकिन लालू के जेल में बंद रहने से सरकार यह न समझे कि राजद कमजोर हुआ है. उनके जेल में बंद होने के बाद राजद और मजबूत हुआ है. लालू का एक संदेश ही प्रदेश के कार्यकर्ताओं के लिए काफी है़
लालू पांच-पांच दवा लेते हैं, उनकी देखभाल की है विशेष जरूरत
अशोक राय ने बताया कि लालू एक बार में पांच-पांच दवा लेते है़ं उनके साथ एक या दो आदमी हमेशा रहना आवश्यक है़ उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई है, तीन वॉल्व बदला गया है़ धमनी में सिलाई हुई है़ इस कारण उनके पास हमेशा दो अादमी देखभाल के लिए रहना आवश्यक है़ उन्हें हमेशा डॉक्टर की सलाह की आवश्यकता है़
बिहार से 200 कार्यकर्ता मिलने पहुंचे, जेल में सामान देने के लिए बना स्पेशल काउंटर
एक जनवरी को बिहार के बड़े नेताओं के अलावा बिहार से करीब दो सौ कार्यकर्ता लालू से मिलने की आस में पहुंचे थे़ सभी ने लालू यादव के लिए कुछ न कुछ सामान लाया था. इसे देखते हुए जेल के मेन गेट पर सामान लेने के लिए स्पेशल काउंटर बनाया गया है. जिला पुलिस के सुरक्षाकर्मी सामान की जांच करने के बाद देनेवाले का नाम रजिस्ट्रर में चढ़ा कर उसे जेल परिसर के अंदर भेज देते है़ं
लालू ने कार्यकर्ताओं को संगठित करने का दिया निर्देश : गिरिनाथ
राजद नेता गिरिनाथ सिंह ने बताया कि लालू ने उन्हें कार्यकर्ताओं को संगठित करने का निर्देश दिया है़ भाजपा की सरकार सोचती है कि लालू को जेल में बंद कर देने से राजद कमजोर पड़ जायेगा़
लेकिन भाजपा की यह साजिश धरी की धरी रह जायेगी़ उन्होंने लालू को खाने के लिए अनार व सेब दिया़ उधर, दरभंगा के बहादुरपुर विधायक भोला यादव ने जेल में लालू से मिल कर आने के बाद बताया कि उन्होंने नये साल में गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं को संगठित करने का निर्देश दिया है़
उन्होंने बताया कि बिहार से आनेवाले नेताआें का स्वागत झारखंड प्रदेश के महासचिव अनिल सिंह आजाद ने किया़ लालू से वीरेंद्र यादव, भाष्कर वर्मा, रंजन कुमार, राजेश यादव, जीतू यादव, रणवीर सिंह, पिंटू यादव, जगत प्रसाद राय, संतोष यादव, अफरोज आलम, अब्दुल मन्नान, विकास राय, महंत राजेंद्र प्रभु दास, अर्जुन यादव, चंदन पांडेय सहित कई नेता व कार्यकर्ता जेल गेट के पास पहुंचे थे़ गौरतलब है कि भोला यादव काफी दिनों से रांची में हैं और लालू से मिलने का प्रयास कर रहे थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement