22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

41 ई-रिक्शा को दिये गये कलर कोड स्टीकर

रांची : नये साल में राजधानी में नये सिरे से ई-रिक्शा का परिचालन होने लगेगा. दिनोंदिन बढ़ते हुए जाम को देख कर इस बार पूरे शहर को 25 रूटों में बांटा गया है. हर रूट में चलने के लिए ई-रिक्शा की अलग-अलग संख्या निर्धारित की गयी है. शनिवार को रांची नगर निगम में इस संबंध […]

रांची : नये साल में राजधानी में नये सिरे से ई-रिक्शा का परिचालन होने लगेगा. दिनोंदिन बढ़ते हुए जाम को देख कर इस बार पूरे शहर को 25 रूटों में बांटा गया है. हर रूट में चलने के लिए ई-रिक्शा की अलग-अलग संख्या निर्धारित की गयी है. शनिवार को रांची नगर निगम में इस संबंध में 41 ई-रिक्शा को कलर कोड युक्त स्टीकर दिये गये.

1467 ई-रिक्शों को परमिट जारी
नगर निगम द्वारा इस बार रांची नगर निगम क्षेत्र में 1467 ई-रिक्शा को चलाने का परमिट दिया गया है. इसके लिए लॉटरी के माध्यम से ई-रिक्शा के बीच रूट का निर्धारण किया गया है. जिस ई-रिक्शा को जिस रूट पर चलाने का परमिशन मिला है, उसे उस रूट का कलर कोड युक्त स्टीकर दिया गया है. इसका फायदा यह होगा कि जैसे ही ये ई-रिक्शा गलत रूट पर जायेंगे, तो क्यूआर स्कैनर के माध्यम से इन्हें तुरंत पकड़ लिया जायेगा. इसके बाद गलत रूट पर चलने वाले ऐसे ई-रिक्शा चालकों से 25 हजार रुपये जुर्माना का भी प्रावधान किया गया है.
जाम को देखते हुए शहर को 25 रूटों में बांटा गया
एक जनवरी से शहर में नये सिरे से चलने लगेंगे ई-रिक्शा
गलत रूट में पकड़े जाने पर देना होगा 25000 रुपये जुर्माना
किस रूट के लिए कितने ई रिक्शा को दिये जायेंगे स्टीकर
रिम्स से खेलगांव भाया चेशायर होम रोड 22
कांटाटोली चौक से बूटी मोड़ भाया कोकर 65
मेडिकल चौक से रांची विवि गेट भाया करमटोली 62
बूटी मोड़ से रिम्स 62
अलबर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक 60
अलबर्ट एक्का चौक से कचहरी चौक होते हुए रांची विवि 65
अलबर्ट एक्का चौक से कोकर चौक भाया लालपुर 64
अलबर्ट एक्का चौक से कांटाटोली चौक भाया सर्जना चौक 64
अलबर्ट एक्का चौक से करमटोली चौक 65
जेल मोड़ से रतन टॉकिज भाया कर्बला चौक 30
जाकिर हुसैन पार्क से कांटाटोली चौक भाया लालपुर 65
बहू बाजार से हनुमान मंदिर भाया मेन रोड 60
किशोरी यादव चौक से अरगोड़ा चौक 38
राजेंद्र चौक से हिनू भाया एजी मोड़ 64
राजेंद्र चौक से अरगोड़ा चौक भाया रेडिशन ब्लू 65
रांची विवि से चांदनी चौक भाया कांके रोड 65
जाकिर हुसैन पार्क से चांदनी चौक 18
किशोरी यादव चौक से आइटीआइ बस स्टैंड 65
अरगोड़ा चौक से एचइसी गेट 65
बहू बाजार से चुटिया महादेव मंडा 17
बहू बाजार से केतारी बागान 35
केतारी बागान से सदाबहार चौक 36
कांटाटोली चौक से रांची रेलवे स्टेशन 66
रेलवे स्टेशन से राजेंद्र चौक भाया सुजाता चौक 64
एचइसी गेट से प्रोजेक्ट भवन 63
बिरसा चौक से हटिया रेलवे क्रॉसिंग 22
बिरसा चौक से चांदनी चौक हटिया 63
राजेंद्र चौक से कृष्णा नगर भाया अनंतपुर 17

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें