खादी व सरस मेला. रोज हजारों लोग पहुंच रहे, उठा रहे आनंद
Advertisement
महिलाओं को भा रहीं घर की सजावट की वस्तुएं
खादी व सरस मेला. रोज हजारों लोग पहुंच रहे, उठा रहे आनंद चीनी-मिट्टी से बने बर्तन, मूर्तियां व खिलाैने आकर्षण के केंद्र रांची : मोरहाबादी मैदान में चल रहे खादी व सरस महोत्सव में शनिवार को महिलाअों ने अपनी पसंद की वस्तुअों की खूब खरीदारी की. घर की सजावट में काम आनेवाली वस्तुअों की खरीदारी […]
चीनी-मिट्टी से बने बर्तन, मूर्तियां व खिलाैने आकर्षण के केंद्र
रांची : मोरहाबादी मैदान में चल रहे खादी व सरस महोत्सव में शनिवार को महिलाअों ने अपनी पसंद की वस्तुअों की खूब खरीदारी की. घर की सजावट में काम आनेवाली वस्तुअों की खरीदारी हुई. हस्तकरघा वस्तुअों को लोगों ने काफी पसंद किया. मेले में खादी के वस्त्रों की भी खूब खरीदारी हो रही है. खादी के वस्त्रों पर 25 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.
विभिन्न राज्यों के कलाकारों द्वारा लगाये गये स्टॉल पर लोग मोल-भाव कर खरीदारी करते रहे. कई स्टॉल छूट भी दे रहे थे. लखनऊ का चिकन वर्क, भागलपुर का तसर सिल्क लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. चीनी-मिट्टी से बने बर्तन, मूर्तियां व खिलाैने आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. वहीं डाइनिंग टेबल, टेबल, दीवान, पलंग, सोफा सेट जैसे फर्नीचर भी लोगों को लुभा रहे हैं. भदोई के आकर्षक कालीनों का प्रदर्शन किया गया है.
हर्बल उत्पाद, जेली, पापड़, अचार, चिप्स आदि वस्तुओं की बिक्री हो रही है. मेला परिसर महिला, पुरुष व बच्चों से खचाखच भरा हुआ था. बच्चे अपनी पसंद के खिलाैने खरीदने के लिए मम्मी-पापा से आग्रह कर रहे थे. बच्चों ने विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद उठाया. लोग लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाते रहे. मेला में उपस्थित लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर लुत्फ उठाया. उधर, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खादी फॉर नेशन-खादी फॉर फैशन और अब खादी फॉर ट्रांसफार्मेशन के नारे को खादी मेला सही साबित कर रहा है. मंत्री डॉ लुईस मरांडी, विकास आयुक्त अमित खरे, निधि खरे, केके सोन, आराधना पटनायक ने भी मेला का भ्रमण किया.
बच्चों के लिए हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
मेला में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मेला परिसर में बड़ी संख्या में बच्चे फैंसी ड्रेस में नजर आये. विजयी प्रतिभागियों को बोर्ड के अध्यक्ष श्री सेठ ने पुरस्कृत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दाैरान कलाकार रतन लोहार ने नागपुरी नृत्य प्रस्तुत किया. सुपर्णा बरुआ ने हिंदी गायन की प्रस्तुति दी. कलाकार आलोक कुमार पंडा द्वारा ओड़िशा संबलपुरी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी. मृणालिनी अखाैरी व विक्की करमाली एंड ग्रुप ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोग लुत्फ उठाते रहे. 31 दिसंबर को मेला में बच्चों के लिए एकल डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement