23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप ने प्रदेश स्तर पर यूथ विंग की घोषणा की

रांची : आम आदमी पार्टी ने यूथ विंग की प्रदेश समिति की सूची शनिवार को जारी कर दी है. पार्टी के प्रदेश संयोजक राजन कुमार सिंह ने बताया कि महेंद्र कुमार व कौशल किशोर बच्चन को राज्य उपाध्यक्ष बनाया गया है. ज्योतिष कुमार को राज्य सचिव, प्रीतम कुमार मिश्रा को सह-सचिव, अखिल महतो को राज्य […]

रांची : आम आदमी पार्टी ने यूथ विंग की प्रदेश समिति की सूची शनिवार को जारी कर दी है. पार्टी के प्रदेश संयोजक राजन कुमार सिंह ने बताया कि महेंद्र कुमार व कौशल किशोर बच्चन को राज्य उपाध्यक्ष बनाया गया है. ज्योतिष कुमार को राज्य सचिव, प्रीतम कुमार मिश्रा को सह-सचिव, अखिल महतो को राज्य कोषाध्यक्ष, राजेश कुमार को राज्य मीडिया संयोजक व जुनैद खान को राज्य सोशल मीडिया संयोजक बनाया गया है. श्री सिंह ने बताया कि एक माह के अंदर यूथ विंग की कमेटी का विस्तार किया जायेगा. कहा कि रघुवर सरकार ने युवाओं को छलने का काम किया है. उन्हें बेहतर शिक्षा व रोजगार से वंचित रखा गया.

बेरोजगारी भी इतनी की हर वर्ग का युवा राज्य छोड़ने को मजबूर है. स्किल इंडिया के नाम पर भ्रष्टाचार व लूट मची हुई है. उन्होंने कहा कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में राज्य स्तरीय छात्र-युवा सम्मेलन का आयोजन रांची में किया जायेगा. सम्मेलन मे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सह शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी हिस्सा लेंगे. वहीं, नवनियुक्त प्रदेश सचिव ज्योतिष कुमार ने कहा कि 30 जनवरी तक राज्य के सभी जिलों में जिला यूथ विंग की घोषणा की जायेगी. साथ ही विभिन्न जिलाें में छात्र-युवा सम्मेलन का आयोजन

किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें