28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खादी मेला में हैंडलूम व खादी के वस्त्रों की सबसे अधिक खरीदारी

फैंसी कैंडल और टेराकोटा की मूर्तियां भी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं रांची : मोरहाबादी मैदान में चल रहे खादी एवं सरस महोत्सव में हैंडलूम व खादी के वस्त्रों की मांग ज्यादा है. मेला में युवा खादी के वस्त्रों को सबसे ज्यादा खरीद रहे हैं. खादी का आकर्षक लुक युवाओं को सबसे ज्यादा […]

फैंसी कैंडल और टेराकोटा की मूर्तियां भी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं
रांची : मोरहाबादी मैदान में चल रहे खादी एवं सरस महोत्सव में हैंडलूम व खादी के वस्त्रों की मांग ज्यादा है. मेला में युवा खादी के वस्त्रों को सबसे ज्यादा खरीद रहे हैं. खादी का आकर्षक लुक युवाओं को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है. खादी के सर्ट, पैंट, कुर्ता, बंडी सबसे ज्यादा बिक रहे हैं.
युवाओं को रिझाने के लिए खादी बोर्ड द्वारा नये-नये डिजाइन में वस्त्रों को तैयार किया गया है. खादी की पहुंच हर लोगों तक हो, इसके लिए आकर्षक छूट भी दी जा रही है. महिलाओं के लिए सूती व सिल्क की आकर्षक डिजाइन में तैयार साड़ियां भी मेले में उपलब्ध करायी गयी हैं.
मेले में महिलाओं के लिए टेराकोटा ज्वेलरी, सिल्क थ्रेड जेवेलरी के स्टॉल भी लगाये गये हैं. मेला में फैंसी कैंडल और टेराकोटा मूर्तियां भी लोगों को खूब भा रही है. राज्य खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने बताया कि मेला परिसर में बना चरखा लोगों को खूब भा रहा है. यहां देश का सबसे बड़ा चरखा लगाया गया है. यह लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट बन गया है.
उन्होंने कहा कि मेला में सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है, जिसमें पुलिस कंट्रोल रूम व जिला प्रशासन का सहयोग लिया गया है. मेला परिसर पूरी तरह से पॉलिथीन फ्री जोन है. पॉलिथीन का उपयोग करते पाये जाने पर जुर्माना लिया जा रहा है.
लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी उठा रहे हैं लुत्फ : मेला में खरीदारी करनेवाले लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लुत्फ उठा रहे हैं. लोक नृत्य व गीत को बढ़ावा दिया जा रहा है. शुक्रवार को मनोरंजन महतो ने छऊ नृत्य व रंजू सिंह ने हिंदी गायन प्रस्तुत किया. ओड़िशा से आये कलाकारों ने ओड़िशा के संबलपुरी नृत्य की प्रस्तुति दी. इसके अलावा सुबह में बच्चों के लिए अंत्याक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विजयी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया.
मेले में 200 से 250 रुपये में मिल रही है कुर्ती
खादी मेला में युवतियों को विभिन्न डिजाइन की कुर्ती खूब भा रही है. मेला के रजरप्पा हैंगर में व मिजोरम के स्टॉल में सस्ती कीमत में कुर्ती मिल रही है. कुर्ती की कीमत 200 से 250 रुपये है. कम कीमत में आकर्षक डिजाइन होने के कारण यहां युवतियों की काफी भीड़ लग रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें