Advertisement
आग पर नियंत्रण पाने की दी गयी जानकारी
रांची : डीपीएस, रांची में बस चालकों और सहायकों के लिए शुक्रवार को प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. सेलम अग्निशमन के विक्रम दास ने आग पर नियंत्रण पाने की प्रक्रिया के बारे में बताया. उन्होंने किसी व्यक्ति को आग से बाहर निकालने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि अगर कोई […]
रांची : डीपीएस, रांची में बस चालकों और सहायकों के लिए शुक्रवार को प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. सेलम अग्निशमन के विक्रम दास ने आग पर नियंत्रण पाने की प्रक्रिया के बारे में बताया. उन्होंने किसी व्यक्ति को आग से बाहर निकालने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया.
उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति आग की चपेट में आ जाता है, तो ठंडा पानी डालने से पहले सूती कपड़े या जूट के बोरे के उपयोग से आग बुझानी चाहिए. आग को बुझाये बिना जलते हुए व्यक्ति के शरीर पर पानी डालने से शरीर गर्म हो जाता है, जिससे उस व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है.
उन्होंने तीन श्रेणियों की आग ए, बी और सी के बारे में बताया. क्लास ए फायर वह है, जिसमें लकड़ी, कागज, कचरा या किसी अन्य चीज के रूप में साधारण ज्वलनशील पदार्थ होता है और राख छोड़ता है.
इस क्लास में पानी आग बुझाने के लिए सबसे अच्छा काम करता है. क्लास बी आग एक ज्वलनशील या शीघ्र जलने वाले पदार्थ से होती है, मसलन तेल, गैसोलीन और अन्य समान.
क्लास सी आग सक्रिय विद्युत आग है, इसके लिए कार्बन डाइअॉक्साइड का उपयोग करने से पहले सर्किट को डी-एनर्जाइज एजेंट का प्रयोग करना चाहिए. प्राचार्य डॉ राम सिंह ने कहा कि इस तरह की स्थिति से चालकों और सहायकों को निबटने के लिए स्कूल द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. सत्र के अंत में आग बुझाने की कला को प्रदर्शित किया गया. इस प्रशिक्षण सत्र में 60 बस चालकों और सहायकों ने
हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement