13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवर सरकार के तीन साल पूरे : मुख्यमंत्री ने की घोषणा 2018 न्यू झारखंड वर्ष के रूप में मनायेगी सरकार

रांची : रघुवर सरकार के तीन साल पूरे हो गये हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस मौके पर गुरुवार को अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. मुख्यमंत्री ने एलान किया कि सरकार वर्ष 2018 को न्यू झारखंड वर्ष के रूप में मनायेगी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सोच पर सरकार न्यू झारखंड का बजट […]

रांची : रघुवर सरकार के तीन साल पूरे हो गये हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस मौके पर गुरुवार को अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. मुख्यमंत्री ने एलान किया कि सरकार वर्ष 2018 को न्यू झारखंड वर्ष के रूप में मनायेगी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सोच पर सरकार न्यू झारखंड का बजट पेश करेगी.
वर्ष 2018 से 2022 तक संकल्प से सिद्धि तक का अभियान चलाया जायेगा. सरकार प्रयास करेगी कि कोई बेघर नहीं रहे, अभाव की जिंदगी जीने को मजबूर नहीं हो, राज्य में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हो और गांव व गरीब की अर्थव्यवस्था में सुधार हो. मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में झार मधु की लांचिंग की गयी. मुख्यमंत्री ने कहा : राजनीतिक अस्थिरता के कारण राज्य का विकास अपेक्षा अनुरूप नहीं
हो पाया. जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए विकास की नींव रखी गयी है. सरकार मिशन व विजन के साथ काम कर रही है.
सीएम ने कहा : झारखंड विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. आनेवाले 10 वर्षों में झारखंड दुनिया के विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा होगा. सरकार ने स्थानीय नीति बना कर तीन सालों में एक लाख से ज्यादा युवकों को सरकारी नौकरियां दी
इसमें 95 प्रतिशत से ज्यादा नौकरियां स्थानीय युवकों को दी गयी हैं. जून 2018 तक और 50 हजार युवाओं को नौकरियां दी जायेंगी.
सरकार ने सखी मंडल के माध्यम से 15 लाख महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराया है. अगले दो माह के अंदर साढ़े चार लाख लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हम न्यू झारखंड बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं.
पहली बार सरकार बेदाग : मुख्यमंत्री ने कहा : तीन साल पहले तक झारखंड को स्कैम के लिए जाना जाता था. अब राज्य को विकास के लिए जाना जा रहा है. पहली बार सरकार बेदाग है.
निचले स्तर पर भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही हैं. जन भागीदारी से निचले स्तर के भ्रष्टाचार को खत्म किया जायेगा. अब राज्य की पहचान स्कैम नहीं, स्किल झारखंड के रूप में हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून से बड़ा कोई नहीं है, चाहे वह रघुवर दास ही क्यों नहीं हो.
जहां शांति होगी, वहीं विकास होगा : मुख्यमंत्री ने कहा : शासक, शासन व जनता के बीच बिचौलिया नहीं रहे, इस सोच के साथ सरकार काम कर रही है. सीआरपीएफ, कोबरा समेत पुलिस अधिकारियों ने राज्य में अमन चैन स्थापित करने का काम किया है. जहां शांति होगी, वहीं विकास होगा. सरकार ने निवेश का माहौल तैयार किया है. अगले दो वर्षों में हजारों लोगों को निवेश से रोजगार मिलेगा.
सीएम की घोषणा
2018 से 2022 तक संकल्प से सिद्धि तक का चलेगा अभियान
निचले स्तर के भ्रष्टाचार को खत्म किया जायेगा
शासक, शासन व जनता के बीच नहीं रहेगा बिचौलिया
2019 में सरकार जनता को पेश करेगी रिपोर्ट कार्ड
मुख्यमंत्री ने कहा : वर्ष 2019 में सरकार जनता के समक्ष रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी. उन्होंने कहा : मैं जेपी आंदोलन की ऊपज हूं. जेपी की सोच के आधार पर व्यवस्था में परिवर्तन किया जा रहा है. सरकार के इरादे नेक हैं. जरूरत पड़ी तो जनता के लिए कानून का सरलीकरण किया जायेगा.
उच्च शिक्षा में सुधार के लिए बनेगा अलग विभाग
मुख्यमंत्री ने कहा : हम शिक्षा व स्वास्थ्य में पीछे हैं. इसमें सुधार को लेकर कई कदम उठाये गये हैं. उच्च शिक्षा में सुधार को लेकर अलग विभाग बनाया गया है. पिछले 67 साल में छह यूनिवर्सिटी बनी. वहीं तीन साल में पांच नयी यूनिवर्सिटी बनायी गयी.
इसी प्रकार तीन नये मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया गया.
प्रमुख लोग जो थे मौजूद : मंत्री सरयू राय, सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, लुईस मरांडी, रामचंद्र चंद्रवंशी, राज पलिवार, रणधीर सिंह, नीरा यादव, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, डीजीपी डीके पांडेय, विकास आयुक्त अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील बर्णवाल के अलावा पार्टी के विधायक व पदाधिकारी मौजूद थे. शहर से बाहर रहने के कारण खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय विलंब से पहुंचे. शहर से बाहर रखने के कारण मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी व अमर बाउरी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें