Advertisement
झारखंड : रोज एक लाख लीटर दूध खरीद रही है मेधा डेयरी, गुणवत्ता से झारखंड में अच्छी लोकप्रियता हासिल की
अपनी गुणवत्ता से झारखंड में अच्छी लोकप्रियता हासिल की है मेधा डेयरी अपने ब्रांड को पड़ोसी राज्य में भी प्रसारित कर रही है रांची : मेधा दूध ने अपनी गुणवत्ता, ताजगी और उपलब्धता से झारखंड में अच्छी लोकप्रियता हासिल की है. मेधा दूध पूरे राज्य में जनता की पहली पसंद बन गया है. दूध उत्पादन […]
अपनी गुणवत्ता से झारखंड में अच्छी लोकप्रियता हासिल की है
मेधा डेयरी अपने ब्रांड को पड़ोसी राज्य में भी प्रसारित कर रही है
रांची : मेधा दूध ने अपनी गुणवत्ता, ताजगी और उपलब्धता से झारखंड में अच्छी लोकप्रियता हासिल की है. मेधा दूध पूरे राज्य में जनता की पहली पसंद बन गया है. दूध उत्पादन के विभिन्न पहलुओं में वैज्ञानिक विधि का प्रयोग किया जा रहा है. मेधा झारखंड का अपना ब्रांड है. इस कारण भी प्रदेश की जनता के मन में इसके प्रति अपनापन है.
उच्च स्तरीय प्रबंधन कौशल के साथ मेधा डेयरी को शहरों के लगभग 17000 दुग्ध उत्पादकों से प्रतिदिन लगभग एक लाख लीटर दूध उपलब्ध हो रहा है.
इसकी गुणवत्ता के परीक्षण के बाद पूरे राज्य के उपभोक्ताओं को दूध की आपूर्ति की जाती है. मेधा दूध अपने ब्रांड को पड़ोसी राज्य में भी प्रसारित कर रहा है. दूध के सुदृढ़ीकरण में भी मेधा ने कई प्रयोग भी किये हैं. दूध में पौष्टिक एवं पोषक तत्वों की अभिवृद्धि तथा विटामिन ए एवं डी के प्रयोग से दूध के उत्पादन को शक्ति से भरपूर करने में भी मेधा डेयरी सफल रही है. दूध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए मेधा ने कई प्रकार के प्रयोग किये हैं. दूध संग्रहण की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है. व्यवस्था को पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत किया गया है. कुपोषण से लड़ने के राज्य सरकार के अभियान में अपनी सहभागिता दिखाते हुए मेधा डेयरी राज्य के लगभग एक लाख बच्चों को निःशुल्क दूध उपलब्ध करा रही है.
झारखंड के रांची, रामगढ़ एवं जमशेदपुर में स्थित सैन्य छावनियों एवं शिविरों में रहने वाले सैन्य बलों के लिए दूध एवं दूध से बने अन्य उत्पादों की आवश्यकताओं की पूर्ति भी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement