23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी जान, तो उर्दू शान है

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित रांची : मिर्जा गालिब फाउंडेशन द्वारा होटल केन (मेन रोड) में मिर्जा गालिब की जयंती मनायी गयी. इस दौरान समाजसेवा व पत्रकारिता सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को मिर्जा गालिब अवार्ड से नवाजा गया़ सम्मान मुख्य अतिथि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो […]

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

रांची : मिर्जा गालिब फाउंडेशन द्वारा होटल केन (मेन रोड) में मिर्जा गालिब की जयंती मनायी गयी. इस दौरान समाजसेवा व पत्रकारिता सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को मिर्जा गालिब अवार्ड से नवाजा गया़ सम्मान मुख्य अतिथि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान ने दिया. कमाल खान ने कहा कि हिंदी जान, तो उर्दू शान है़

2018 में उर्दू अकादमी व भाषा अकादमी का गठन किया जायेगा़ इस दिशा में काफी प्रगति हो चुकी है़ इस तरह के आयोजनों से उर्दू की तरक्की की बात सोची जा सकती है़ फाउंडेशन के अध्यक्ष सलाम खान ने भी अपनी बात रखी. संचालन सुहैल सईद ने किया़ मौके पर झामुमो बुद्धिजीवी मंच के उपाध्यक्ष जनक नायक, डॉ अनवर इरज, मो वारिस आदि मौजूद थे.

इन्हें किया गया सम्मानित : इमाम इदैन रांची, मौलाना असगर मिसबाही, उस्मान मास्टर, पत्रकार तनवीर मिर्जा, मो मोज्जमिल, मो अासिफ व फिरोज जिलानी, मौलाना आजाद कॉलेज के डॉ अशरफ हुसैन, सेठ वली मोहम्मद (मरहूम), शाह उमैर, फुटबॉलर हाजी मो हलीम, रुखसाना कुरैशी, मसूद जामी व सामाजिक कार्यकर्ता खुशबू खान, सैयद सुल्तान दानिश व गुलनाज बेगम को सम्मानित किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें