22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्णरेखा पर 40 करोड़ से सड़क और पुल बनेगा

मेसरा : रुक्का में 40 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जानेवाली सड़क और पुल की आधारशिला भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो आदित्य प्रसाद साहू व खिजरी विधायक राम कुमार पाहन ने संयुक्त रूप से रखी. सड़क और पुल का निर्माण पथ निर्माण विभाग द्वारा कराया जायेगा. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा […]

मेसरा : रुक्का में 40 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जानेवाली सड़क और पुल की आधारशिला भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो आदित्य प्रसाद साहू व खिजरी विधायक राम कुमार पाहन ने संयुक्त रूप से रखी. सड़क और पुल का निर्माण पथ निर्माण विभाग द्वारा कराया जायेगा.
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बहा रही है. सीएम रघुवर दास के नेतृत्व में तीन साल में जो कार्य हुए हैं, वे पिछले कई सालों में नहीं हुए थे. विधायक ने कहा कि जनता की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हुई है. सड़क और पुल बनने से ओरमांझी व अनगड़ा की दूरी कम हो जायेगी.
गाैरतलब है कि रांची-हजारीबाग सड़क से रुक्का डैम व सालहन होते हुए गोंदलीपोखर में 7.5 किमी दूरी तय कर पुरुलिया रोड से जुड़ेगी. पुल का निर्माण रुक्का डैम पर होगा. इस पुल व सड़क का ऑनलाइन शिलान्यास 11 सितंबर को परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया था.
श्री राम इंटरप्राइजेज को दिया गया है जिम्मा :सहायक अभियंता आरएम द्विवेदी ने बताया कि इस सड़क और पुल का निर्माण श्री राम इंटरप्राइजेज करेगा. निर्माण कार्य दो वर्षों में पूरा कर लिया जायेगा. सड़क की चौड़ाई 18 फीट होगी. मौके पर डॉ रिझु नायक, कार्यवाहक प्रमुख जय गोविंद साहू, खड़ी बोर्ड के सदस्य अमरनाथ चौधरी, मुखिया सोमर उराव, रामबृक्ष महतो, अजीत महतो, जगमोहन मुंडा, उदय वर्मा, रामरेखा सिंह, नरेश साहू, रामनाथ महतो आदि मौजूद थे.
19 लोग डूब गये थे
पुल नहीं रहने के कारण रुक्का से सलहन पूजा करने आ रहे 19 श्रद्धालु नाव पलट जाने से 2002 में डूब गये थे. तभी से ग्रामीणों ने पुल बनाने की मांग शुरू कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें