Advertisement
भक्ति भाव से पुकारें ईश्वर तक बात पहुंचेगी
रांची : आचार्य गोपेश जी महाराज ने कहा कि अगर हम भक्ति भाव से ईश्वर को याद करेंगे, तो वह हमारी बातों को सुनेगा. वो हमारे अधूरे कार्यों को पूरा भी करेगा. ईश्वर कभी भी अपने भक्तों को कष्ट में नहीं देख सकता है. वह श्री शिव मंडल द्वारा मारवाड़ी भवन में आयोजित श्री ब्रह्मवैवर्त […]
रांची : आचार्य गोपेश जी महाराज ने कहा कि अगर हम भक्ति भाव से ईश्वर को याद करेंगे, तो वह हमारी बातों को सुनेगा. वो हमारे अधूरे कार्यों को पूरा भी करेगा. ईश्वर कभी भी अपने भक्तों को कष्ट में नहीं देख सकता है.
वह श्री शिव मंडल द्वारा मारवाड़ी भवन में आयोजित श्री ब्रह्मवैवर्त महापुराण कथा को संबोधित कर रहे थे. महाराज श्री ने इस दौरान गणेश जन्म, सावित्री-शंकर कथा व लक्ष्मी-विष्ष्णु के जीवन से जुड़े हुए प्रसंगों को विस्तार से श्रद्धालुओं को सुनाया. कार्यक्रम के आयोजन में मंडल के प्रताप चंद साहू, भगवान दास काबरा, प्रेमशंकर चौधरी, इंद्रदेव चौधरी, किशोरी पोद्दार आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही.
भजनों की बही गंगा : कार्यक्रम में महाराज श्री ने भजनों की गंगा बहायी. इस दौरान बांके बिहारी तेरी आरती उतारूं…, गोपाल राधे कृष्ण गोविंद-गोविंद…, चले आओ गोपाल… आदि भजनों की धुन पर श्रद्धालु तालियां बजाने के लिए विवश हो रहे थे.
आज मनाया जायेगा नंदोत्सव : कथा स्थल पर बुधवार को नंदोत्सव मनाया जायेगा. नंदोत्सव के आयोजन को लेकर कथा स्थल को विशेष रूप से सजाया गया है. कथा बुधवार को दिन के तीन बजे प्रारंभ होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement