28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद मुस्कुरायें और दूसरों को इसका अवसर दें

प्रतिभागियों को दी गयी हिंदी, बांग्ला, ओड़िया, उर्दू और रूसी भाषा की जानकारी रांची : रीनासेंस आर्टिस्ट्स एंड राइटर्स एसोसिएशन (रावा) की दसवीं अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यशाला सोमवार को समाप्त हो गयी. रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में आयोजित समापन समारोह का उद्घाटन कुलपति प्रो रमेश पांडेय ने किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों […]

प्रतिभागियों को दी गयी हिंदी, बांग्ला, ओड़िया, उर्दू और रूसी भाषा की जानकारी
रांची : रीनासेंस आर्टिस्ट्स एंड राइटर्स एसोसिएशन (रावा) की दसवीं अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यशाला सोमवार को समाप्त हो गयी. रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में आयोजित समापन समारोह का उद्घाटन कुलपति प्रो रमेश पांडेय ने किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में समरसता बढ़ती है.
मनुष्य को ईश्वर ने मुस्कुराने की प्रवृत्ति प्रदान की है. इसलिए स्वयं मुस्कुरायें और दूसरों को मुस्कुराने का अवसर दें. उन्होंने कहा कि अपने अंदर के गुण और अच्छाइयों के लिए ईश्वर को धन्यवाद दें. मित्रों की अच्छाइयों की प्रशंसा करें.
यह कोशिश करें कि मन और चित्त हमेशा प्रसन्न रहे. उन्होंने कहा कि संगीत से भाषा, धर्म, स्थान की दूरियां समाप्त हो जाती हैं. भगवान ने हमें सहनशक्ति और सदबुद्धि दी है कि हम दूसरे की बातों को सुनें. बातों के अादान-प्रदान से नयी बातें सामने आती हैं और कुछ सीखने को मिलता है. कार्यक्रम में चित स्वरूपानंद अवधूत ने रावा के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक अादान-प्रदान से एक-दूसरे देशों की संस्कृति और मिट्टी की खुशबू को जानने का मौका मिलता है. उन्होंने सप्ताह भर चली कार्यशाला में शामिल होनेवाले बच्चों को सहभागिता का प्रमाण पत्र भी दिया.
कार्यक्रम में हिंदी, बांग्ला, ओड़िया, उर्दू और रूसी भाषा की जानकारी प्रतिभागियों को दी गयी. इंडोनेशिया, रूस, क्रिग्जिस्तान और उज्बेकिस्तान के बच्चों ने संगीत, नृत्य, योग और अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये. संचालन रावा के मृणाल पाठक ने किया. मौके पर रांची कॉलेज के प्राचार्य यूसी मेहता, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक बीके झा और अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें