Advertisement
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने किया तीन तलाक बिल का समर्थन
रांची : झारखंड प्रदेश मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय संयोजक सह राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डाॅ शाहिद अख्तर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने केंद्र सरकार के प्रस्तावित मुस्लिम वीमेन (प्रोटेक्शन ऑफ राइट ऑन मैरेज) एक्ट के समर्थन में पत्र देकर इसे प्रधानमंत्री कार्यालय भेजने का आग्रह […]
रांची : झारखंड प्रदेश मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय संयोजक सह राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डाॅ शाहिद अख्तर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने केंद्र सरकार के प्रस्तावित मुस्लिम वीमेन (प्रोटेक्शन ऑफ राइट ऑन मैरेज) एक्ट के समर्थन में पत्र देकर इसे प्रधानमंत्री कार्यालय भेजने का आग्रह किया़
डाॅ अख्तर ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री को प्रस्तावित तीन तलाक बिल के सर्मथन में ज्ञापन भेजा जा रहा है़ मंच की राष्ट्रीय महिला सह-संयोजक फरहाना खातून ने कहा कि प्रस्तावित कानून स्वागत योग्य है़ मुसलिम महिलाएं इसका पूर्ण सर्मथन करती हैं.
डाॅ अख्तर ने कहा कि हमारा उद्देश्य मुस्लिम समाज में जागृति पैदा करना व मुस्लिम महिलाओं को कानून के प्रावधानों के अनुरूप न्याय दिलाना है़ सर्वप्रथम मंच ने ही इस मुद्दे पर राष्ट्रव्यापी आवाज उठाई थी़ प्रतिनिधिमंडल में प्रो अशफाक, नाजिश हसन, प्रो इफ्तेखार एकबाल, दरकक्षा कमाल, शमा परवीन, रेहाना बानो, शमीमा खातून, काजल परवीन, नगमा खातून, रुखसाना परवीन व अन्य शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement