Advertisement
झारखंड : जेल परिसर छावनी में तब्दील दो बार करना पड़ा बल प्रयोग
लालू से मिलने रोज सैकड़ों लोग आ रहे हैं सोमवार को चार लोग मिले रांची : चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है़ं उन्हें अपर डिवीजन के एक नंबर सेल में रखा गया है़ उनसे मिलने के लिए रोज सैकड़ों लोग पहुंच […]
लालू से मिलने रोज सैकड़ों लोग आ रहे हैं सोमवार को चार लोग मिले
रांची : चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है़ं उन्हें अपर डिवीजन के एक नंबर सेल में रखा गया है़ उनसे मिलने के लिए रोज सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं.
राजद उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने रविवार को लालू से नहीं मिलने देने पर जेल गेट पर हंगामा किया था़ उसके मद्देनजर सोमवार को जेल परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. सुबह नौ बजे से ही राजद नेता व कार्यकर्ता लालू से मिलने पहुंचने लगे थे. भीड़ इतनी बढ़ गयी कि पुलिस के जवानों को दो बार बल प्रयोग करना पड़ा. सोमवार को अन्नपूर्णा देवी समेत चार नेताओं को लालू प्रसाद से मिलने दिया गया. सुरक्षा में जैप, क्यूआरटी व जिला पुलिस के जवानों को लगाया गया है़
इंस्पेक्टर स्तर के तीन अधिकारी को भी सुरक्षा में लगाया गया है़ सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव व खेल गांव ओपी प्रभारी अवधेश कुमार सुरक्षा की निगरानी में लगे हुए थे़ सोमवार को जेल परिसर छावनी में तब्दील हो गया था़ मुख्य गेट से तीन सौ मीटर पहले बैरिकेडिंग कर दी गयी है.
खाने में लालू को साग पसंद है : खाने में लालू प्रसाद को साग पसंद है. दोपहर व रातके खाना में लालू साग अवश्य खाते हैं. लालू किसी प्रकार की फरमाइस नहीं करते़ उनकी दिनचर्या सुबह पांच बजे से शुरू हो जाती है़ सुबह पांच बजे उठने के बाद वह सबसे पहले माॅनिंग वाक के लिए निकले़ माॅर्निंग वाक से आने के बाद उन्होंने चाय पी़ इस दौरान उन्होंने सभी अखबार पढ़ा.
स्वास्थ्य जांच की : जेल के पांच डॉक्टरों ने सोमवार को लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जांच की. जांच में डायबिटीज छोड़ कर कुछ नहीं निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement