18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : ‌वर्षांत का सबसे बेहतर पर्यटक स्थल बना गोवा

राजधानी रांची से गोवा जाने के लिए 70 हजार का कपल पैकेज रांची : ईयर एंडिंग (वर्षांत) के सबसे बेहतर पर्यटक स्थल के रूप में गोवा की मांग अधिक बनी है. इस बार राजधानी रांची से गोवा के लिए अधिक लोग गये हैं. गोवा का टूर पैकेज 70 हजार रुपये तक लिया गया है. पैकेज […]

राजधानी रांची से गोवा जाने के लिए 70 हजार का कपल पैकेज
रांची : ईयर एंडिंग (वर्षांत) के सबसे बेहतर पर्यटक स्थल के रूप में गोवा की मांग अधिक बनी है. इस बार राजधानी रांची से गोवा के लिए अधिक लोग गये हैं. गोवा का टूर पैकेज 70 हजार रुपये तक लिया गया है. पैकेज में हवाई यात्रा का किराया, चार दिनों तक फोर स्टार होटल में रहने के अलावा खाने और घूमने की सुविधाएं दी गयी हैं. यह पैकेज एक कपल (जोड़ी) का है.
जानकारी के अनुसार 150 से अधिक गोवा का पैकेज टूर इस बार रांची से बुक किया गया है. इसके अलावा ट्रेनों से भी कई लोग गोवा गये हैं. 20 दिसंबर से 15 जनवरी तक लोगों ने गोवा के लिए अपनी बुकिंग करायी है.
गोवा के किसी भी होटल, टूरिस्ट लॉज और अन्य जगहों में इस तिथि तक एक भी जगह खाली नहीं है. गोवा ट्रिप में बागा से पालोलेम तक फैले समुद्री किनारे, मीरामार समुद्री बीच, दोना पाउला, ओल्ड गोवा, पुर्तगाली काॅलोनी, मांगुएशी मंदिर और अन्य पर्यटक और दर्शनीय स्थल शामिल किये गये हैं. इसके अलावा पणजी और डिस्को क्रूज को भी टूर में दर्शाया गया है.
पैकेज में दी गयी है हवाई यात्रा, रहने-खाने और घूमने की सुविधा
पुरी और दीघा भी जा रहे हैं लोग
रांची से स्थानीय स्तर पर पुरी और दीघा की भी काफी मांग है. रेलवे और रास्ते के मार्ग से पुरी और दीघा तक लोगों ने अपना ट्रिप तैयार किया है. रांची के हटिया से पुरी और कोलकाता के लिए कम बजट पर लोगों ने अपना रिजर्वेशन कराया है. ओड़िशा के पुरी के लिए हटिया से तपस्विनी एक्सप्रेस और गरीब रथ से लोग जा रहे हैं.
इसके अलावा जमशेदपुर से भी कई लिंक ट्रेनों से पर्यटक अपने परिजनों के साथ वहां पहुंच रहे हैं. पुरी में जगन्नाथ मंदिर के अलावा भुवनेश्वर, चिल्का लेक, लिंगराज टेंपल, नंदन कानन चिड़ियाघर, पुरी और आसपास के समुद्री किनारे, सन टेंपल, चंद्रभागा समुद्री किनारा भी पुरी ट्रिप का हिस्सा है. कमोबेश यही स्थिति दीघा की भी है, जहां कोलकाता होकर लोग पहुंच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें