Advertisement
एटीएम से 14 लाख निकालने वाला गार्ड गिरफ्तार
रांची : अरगोड़ा पुलिस ने एटीएम से 14 लाख रुपये गायब करने के आरोप में गिरफ्तार सिक्यूरिटी गार्ड पहना उरांव को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह तुपुदाना ओपी क्षेत्र के गढ़सूल गांव का रहने वाला है. मामले में जुलाई माह में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसके बाद वह […]
रांची : अरगोड़ा पुलिस ने एटीएम से 14 लाख रुपये गायब करने के आरोप में गिरफ्तार सिक्यूरिटी गार्ड पहना उरांव को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह तुपुदाना ओपी क्षेत्र के गढ़सूल गांव का रहने वाला है. मामले में जुलाई माह में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसके बाद वह गांव छोड़ कर फरार हो गया था. शनिवार की रात पुलिस को जानकारी मिली कि वह गांव में ही छिपा हुआ है. इसके बाद छापेमारी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ केस के अनुसंधान में आरोप सही पाया गया था.
अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह के अनुसार बैंक की ओर से एसआइएस सिक्यूरिटी एजेंसी को एटीएम तक सुरक्षित रुपये पहुंचाने और डालने की जिम्मेदारी मिली थी. पहना उरांव एसआइएस की सिक्यूरिटी एजेंसी में गार्ड था और कडरू स्थित एटीएम में रुपये डालने का काम करता था. इसी का फायदा उठाकर उसने एटीएम के लॉक सिस्टम में छेड़छाड़ कर अलग-अलग समय पर 14 लाख रुपये निकाल लिया था.
नहीं दे रहा है जानकारी : एटीएम में रुपये कम होने की जानकारी बैंक अधिकारियों को मिली, तो सिक्यूरिटी एजेंसी पर क्लेम किया गया. तब सिक्यूरिटी एजेंसी की ओर से मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. अनुसंधान के दौरान पहना उरांव के मोबाइल का सीडीआर, लोकेशन और एटीएम के वीडियो फुटेज से उसके एटीएम में छेड़छाड़ करने की पुष्टि हुई. पुलिस के अनुसार रुपये बरामद करने के लिए पहना उरांव से काफी पूछताछ की गयी. पूछा गया कि उसने रुपये खर्च तो नहीं कर दिये. उसके किसी सहयोगी ने रुपये तो नहीं रख लिये, लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी.
रांची. भागलपुर निवासी अभिनंदन कुमार से एटीएम कार्ड बदल कर साइबर अपराधियों द्वारा उसके खाते से 61, 500 रुपये निकाल लिये जाने का मामला सामने आया है.
घटना को लेकर अभिनंदन की शिकायत पर रविवार को चुटिया थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अभिनंदन ने बताया कि किसी काम के सिलसिले में वह 15 दिसंबर को हाइकोर्ट के जज से मिलने आया था. लौटने के दौरान उसने ओवर ब्रिज स्थित एटीएम से रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन रुपये नहीं निकले.
उस वक्त एटीएम में एक व्यक्ति खड़ा था. उसने पैसा निकालने के लिए सहयोग करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदल दिया. बाद में अभिनंदन ने स्टेट बैंक की गढ़वा शाखा में खाता चेक किया, तब उसे रुपये निकालने की जानकारी मिली. इसके बाद 23 दिसंबर को चुटिया थाने में शिकायत की थी. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement