25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद विभाग ने लक्ष्य घटाया, वसूली दिखायी

रांची: पिछले पांच वर्षो के दौरान उत्पाद विभाग ने कभी लक्ष्य के मुकाबले वसूली नहीं की. मजे की बात है कि एक साल पहले विभाग लक्ष्य के मुकाबले अधिक वसूली दिखाने के लिए राजस्व का लक्ष्य ही कम कर दिया. उत्पाद विभाग राज्य के राजस्व विभागों में से एक महत्वपूर्ण विभाग है. पर, राज्य गठन […]

रांची: पिछले पांच वर्षो के दौरान उत्पाद विभाग ने कभी लक्ष्य के मुकाबले वसूली नहीं की. मजे की बात है कि एक साल पहले विभाग लक्ष्य के मुकाबले अधिक वसूली दिखाने के लिए राजस्व का लक्ष्य ही कम कर दिया. उत्पाद विभाग राज्य के राजस्व विभागों में से एक महत्वपूर्ण विभाग है. पर, राज्य गठन के बाद से अब तक कभी इस विभाग से लक्ष्य के अनुरूप राजस्व नहीं मिला. पिछले पांच वर्षो (2008-13) में भी इस विभाग की यही स्थिति रही.

सरकार ने 2008-09 में इस विभाग के लिए 357.52 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य निर्धारित किया था. हालांकि इसके मुकाबले 155.06 करोड़ रुपये कम वसूली हो सकी. 2009-10 में भी इस विभाग ने 322.75 करोड़ रुपये की वसूली की, जो निर्धारित लक्ष्य से 227.25 करोड़ रुपये कम थी.

2010-11 में भी विभाग ने अपने निर्धारित लक्ष्य से 136.66 करोड़ रुपये कम की वसूली की. 2010-11 में विभाग का लक्ष्य 525 करोड़ रखा गया था. नियमानुसार राजस्व विभागों के लिए निर्धारित लक्ष्य में हर वर्ष वृद्धि की जाती है. इसके तहत विभाग का वसूली लक्ष्य 2011-12 में 525 करोड़ रुपये से अधिक होना चाहिए था. पर, विभाग ने 2011-12 में अपना वसूली लक्ष्य 445 करोड़ तय किया. इस वर्ष विभाग ने 12.08 करोड़ रुपये अधिक की वसूली की. वर्ष 2012-13 में विभाग ने लक्ष्य से 72.08 करोड़ रुपये कम की वसूली की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें