30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों के लिए परेशानी बना हाथी जंगल पहुंचाने के लिए आये विशेषज्ञ

रांची : गुमला के घाघरा में एक हाथी वन विभाग के लिए परेशानी का कारण बना गया है. हाथी को उसके झुंड में पहुंचाने के लिए विभाग ने विशेषज्ञ नबाव शहफत अली खान को बुलाया है. रविवार को नवाब ने टीम के सदस्यों के साथ गुमला के उस इलाके का दौरा किया, जहां हाथी है. […]

रांची : गुमला के घाघरा में एक हाथी वन विभाग के लिए परेशानी का कारण बना गया है. हाथी को उसके झुंड में पहुंचाने के लिए विभाग ने विशेषज्ञ नबाव शहफत अली खान को बुलाया है. रविवार को नवाब ने टीम के सदस्यों के साथ गुमला के उस इलाके का दौरा किया, जहां हाथी है. शनिवार को हाथी को जंगल में पहुंचा दिया गया है.
नवाब के साथ उनका बेटा, बिरसा मुंडा जू के डॉ अजय कुमार और वन विभाग के टीम भी लगे हुए हैं. यह हाथी झुंड में 11 दिसंबर को घाघरा के एक गांव में आ गया था. रात में हाथी एक कुएं में गिर गया. कुएं में गिर जाने के बाद झुंड वाले हाथी उसे छोड़कर चले गये. गांव वालों की सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी को कुआं से निकाला. कुआं से निकालने के लिए दो जेसीबी मशीन के माध्यम से कुएं के बगल में स्लोप बनाया गया. स्लोप से निकलने के बाद हाथी दो-तीन बार झुंड में जाने की कोशिश की. झुंड वाली टीम नहीं मिलने के बाद वह लौटकर एक किसान के अमरूद के बागान में घुस गया. कई दिनों से वह वहीं टिका हुआ था. दो बार वन विभाग ने उसे जंगल में पहुंचाया. बाद में फिर वह आकर बागान में रुक गया.
हजारों रुपये का अमरूद खा गया
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथी हजारों रुपये का किसानों का अमरूद खा गया है. अमरूद के बागान के साथ गन्ने की खेती है. यहीं से सटा हुआ गांव है. हाथी के बगान में रहने के कारण गांव वाले वहां डर कर रह रहे थे. पिछले 11 दिनों से उनका जीना हराम हो गया था.
हाथी भटक गया था. उम्र अभी बहुत नहीं है. इस कारण इसको झुंड में पहुंचाने का प्रयास होगा. इसके लिए विशेषज्ञ की मदद ली जा रही है.
एलआर सिंह, मुख्य वन प्रतिपालक, झारखंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें