18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदीप पंकज को मिला ‘फैमिली नंबर-1’ का पुरस्कार

रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मुहल्ला इवेंट रविवार को नगड़ा टोली स्थित शिव सदन अपार्टमेंट में आयोजित किया गया. इसमें बच्चों संग बड़ों ने भी जम कर मस्ती की. इसमें प्रदीप कुमार पंकज की फैमिली को नंबर वन का खिताब मिला. बच्चों ने ड्राइंग, क्वाइन बायलेंसिंग व डांस का मजा लिया. बच्चों के फैंसी […]

रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मुहल्ला इवेंट रविवार को नगड़ा टोली स्थित शिव सदन अपार्टमेंट में आयोजित किया गया. इसमें बच्चों संग बड़ों ने भी जम कर मस्ती की. इसमें प्रदीप कुमार पंकज की फैमिली को नंबर वन का खिताब मिला. बच्चों ने ड्राइंग, क्वाइन बायलेंसिंग व डांस का मजा लिया. बच्चों के फैंसी ड्रेस ने लोगों को लुभाया. महिलाआें ने बॉल बायलेंसिंग व पासिंग द बॉल में अपनी प्रतिभा दिखायी. कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक प्रेमसंस मोटर्स, सह प्रायोजक प्रेमसंस होंडा व गिफ्ट प्रायोजक लवसंस मॉल हैं. कार्यक्रम में प्रेमसंस मोटर के सुमित कुमार मौजूद थे. गिफ्ट स्पांसर लवसंस मॉल से गुलशन मौजूद रहे. इवेंट में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.
प्रतियोगिता का परिणाम
ड्राइंग जूनियर : प्रथम: शौर्य, द्वितीय : आरव शर्मा व तृतीया : अनंता
ड्राइंग सीनियर : प्रथम: सारस्वत, द्वितीय: अभिराज, सांत्वना पुरस्कार : तनु व टिया
पासिंग द बॉल (किड्स) : प्रथम: आभा, द्वितीय: विदुषी व तृतीय: मुस्कान
बॉल बायलेंसिंग (महिला) : प्रथम: सुधा, द्वितीय: माधवी व तृतीय: राघवी
पासिंग द बॉल (महिला) : प्रथम: विदुषी, द्वितीय: सविता सहाय व तृतीय: रिद्धिमा सिंह
बैलून फोड़ो : प्रथम: विदुषी, द्वितीय: रिया सिन्हा, तृतीय: अभिराज
क्वाइन बायलेंसिंग (पुरुष) : प्रथम: अभिषेक पसारी, द्वितीय: ललित शर्मा, तृतीय: मनोरंजन
डांस एंड फ्रीज : प्रथम: ऋषभ कुमार, द्वितीय : सिमरन कुमारी, तृतीय : शानवी चौधरी. सांत्वना : अर्चना मुंडा व श्वास्तिक.
डांस (सिंगल) सीनियर : रिया.
डांस (सिंगल) जूनियर : प्रथम: पावनी, द्वितीय: नमन
डांस (ग्रुप) : प्रथम: विदुषी एवं अनंता, द्वितीय : शानवी एवं ऋषभ व तृतीय: आरव एवं शौर्य
मेमोरी गेम (महिला): प्रथम: सुधा सिंह, द्वितीय: सुमिता शर्मा, तृतीय: श्वेता
डमसरा : प्रभात खबर ग्रुप से प्रथम: अदिती एवं रिया शर्मा.
फैंसी ड्रेस : प्रथम: संस्कृति, द्वितीय: विदुषी एवं अनंता, तृतीय: रिया
सिंगिंग : सुनीता शर्मा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें