23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये करम उनका है, जो आये हिदायत के लिए, वरना…

रांची : जाफरी एजुकेशनल वेलफेयर मिशन के तत्वावधान में शनिवार को अंजुमन प्लाजा के सभागार में जलसा सीरतुन्नबी व ऑल इंडिया नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया. डाॅ माइल चंदोलवी ने कहा कि ये करम उनका है, जो आये हिदायत के लिए, वरना दरिया चल कर खुद प्यासों के घर जाता नहीं…वहीं राैशन बनारसी ने […]

रांची : जाफरी एजुकेशनल वेलफेयर मिशन के तत्वावधान में शनिवार को अंजुमन प्लाजा के सभागार में जलसा सीरतुन्नबी व ऑल इंडिया नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया. डाॅ माइल चंदोलवी ने कहा कि ये करम उनका है, जो आये हिदायत के लिए, वरना दरिया चल कर खुद प्यासों के घर जाता नहीं…वहीं राैशन बनारसी ने कहा कि चांद को तोड़ कर जोबार बनाया तू ने, दिल को बे तोड़े हुए यार बनाया तू ने.

इससे पहले मुख्य अतिथि इरानी धार्मिक नेता आयतुल्लाह खामनाइ के प्रतिनिधि अकाई महेदी महदवीपुर ने कहा कि पैगंबर साहब का जीवन धर्म के लिए नमूना नहीं, बल्कि इंसानियत के लिए नमूना है. मुख्य वक्ता हाजी माैलाना तहजीबुल हसन ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षित इंसान की कद्र हर समाज में होती है.
कार्यक्रम का संचालन अरशी वुसता ने किया. कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खां, माैलाना इलियास हुसैन, चंदन सानिहाल फैजाबादी, मीषम गोपालपुरी, रितेश राजा पांडे रिशी, माैलाना सादिक हुसैन, माैलाना हैदर रजा, माैलाना मिसम रजा सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें