21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपकरण खरीदने के लिए दो आदेश, असमंजस में अफसर

रांची : लैंप्स व पैक्स सहित धान खरीद के अन्य केंद्रों के लिए कई उपकरण खरीदे जाने हैं. इनमें नमी मापक, विश्लेषण किट, टैबलेट (ब्लूटूथ सहित) तथा डिजिटल तौल मशीन शामिल हैं. जिन केंद्रों पर ये उपकरण उपलब्ध नहीं हैं, उनके लिए उपकरण खरीद संबंधी दो-दो आदेश जारी हो गये हैं. पहले जिला आपूर्ति पदाधिकारी […]

रांची : लैंप्स व पैक्स सहित धान खरीद के अन्य केंद्रों के लिए कई उपकरण खरीदे जाने हैं. इनमें नमी मापक, विश्लेषण किट, टैबलेट (ब्लूटूथ सहित) तथा डिजिटल तौल मशीन शामिल हैं. जिन केंद्रों पर ये उपकरण उपलब्ध नहीं हैं, उनके लिए उपकरण खरीद संबंधी दो-दो आदेश जारी हो गये हैं. पहले जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसअो), जिला कृषि पदाधिकारी (डीएअो) तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीअो) के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने मौखिक रूप से कहा कि ये उपकरण कृषि विभाग खरीदे. वहीं विभाग की अोर से डीएसअो को कहा गया है कि वे अपने स्तर से खरीद प्रक्रिया का पालन करते हुए ये उपकरण खरीदें.

असमंजस में हैं अधिकारी : ऐसे में सरकार की अोर से एक ही मामले में दिये गये दो अलग-अलग आदेश-निर्देश से जिला आपूर्ति पदाधिकारी असमंजस में हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें. हालांकि जिन जिलों में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) तथा इसके प्राइवेट प्लेयर एनसीएमएल धान खरीद रहा है, वहां के डीएसअो चिंतामुक्त हैं, क्योंकि वहां उपकरणों की खरीद या इनकी व्यवस्था करने की जिम्मेदारी एफसीआइ व एनसीएमएल की है.
पर उत्तरी छोटानागपुर व संताल परगना प्रमंडल के विभिन्न जिलों में जहां धान खरीद का काम राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) को करना है, वहां के डीएसअो के सामने क्या करें, क्या न करें की स्थिति है. अब नये संकल्प के अनुसार पलामू के गढ़वा व लातेहार में भी राज्य खाद्य निगम को धान खरीदना है. यानी यहां भी क्रय केंद्रों के लिए उपकरण खरीदने होंगे.
खरीद में विलंब : एक जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने ही कहा कि दो-दो आदेश के अलावा खरीद प्रक्रिया में विलंब भी धान खरीद योजना में परेशानी बन सकता है. दरअसल, राज्य भर में धनकटनी हो गयी है. किसानों ने धान बेचना शुरू भी कर दिया है. इधर अभी धान में नमी मापने के लिए नमी मापक सहित अन्य उपकरण अभी खरीदे जाने हैं. उक्त डीएसअो ने कहा कि वित्तीय नियमों का पालन करते हुए क्रय करने में तो समय लगेगा ही. इससे धान खरीद प्रक्रिया प्रभावित होगी.
मुख्य सचिव ने कहा कृषि विभाग करे खरीद
खाद्य आपूर्ति विभाग ने डीएसअो से कहा आप खरीदें
दो आदेश से धान खरीद प्रक्रिया में होगा विलंब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें