रांची : चारा घोटाला के एक और मामले में विशेष सीबीआई कोर्ट के फैसले से एक दिन पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाईटेड के नेता नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला. लालू ने कहा कि भाजपा, संघ और नीतीश कुमार उनका (लालू का) मुकाबला नहीं कर सकते. इसलिए उन्हें मुकदमों में फंसाया गया है.
इसे भी पढ़ें : चारा घोटाला : 21 साल बाद लालू प्रसाद सहित 22 लोगों पर फैसला आज, जानें केस की खास बातें
लालू प्रसाद ने कहा है कि वह चारा घोटाला मामले पर एक किताब लिखेंगे. इसमें पशुपालन विभाग का पूरा सच होगा. पशुपालन का रोग क्या है और उसका इलाज क्या है, सब उस किताब में होगा. लालू प्रसाद ने कहा कि एक व्यक्ति को बिठाकर किताब लिखेंगे. वह डिक्टेशन देंगे यानी बोलेंगे और सामने वाला किताब लिखेगा. उन्होंने एक बार फिर कहा कि उन्हें न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है.
लालू प्रसाद ने कहा कि मामले में दस्तावेजों के साथ जो आरोप सीबीआई ने उन पर लगाये थे, उसका जवाब वह निचली अदालत में दे चुके हैं. अदालत में बयान भी दिया है.उन पर चारा घोटाले को लेकर अलग-अलग केस दर्ज हुए. सब पर एक ही आरोप हैं,लेकिन ट्रायल अलग-अलग चल रहा है. बिहार के पूर्व सीएम ने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर विश्वास है. उन पर केस मेकआउट नहीं होता है.
इसे भी पढ़ें : गंगा किनारे बसे 24 गांव बनेंगे ‘गंगा ग्राम’, सूची में झारखंड के कितने गांव?
उन्होंने कहा कि ये लोग लालू की शक्ति को जानते हैं.उन्हें मालूम है कि लालू डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा, ‘भाजपा वालों ने हम पर और हमारे बच्चों पर केस करके हमको नीचा दिखानेकी कोशिश की है. नीतीश कुमार, सुशील मोदी, भाजपा, आरएसएस को मालूम है कि वे लालू का मुकाबला नहीं कर सकते. इसलिए इसे रोक दो.’
लालू ने कहा कि अगरउन्होंनेभाजपा के सामने सरेंडर कर दिया होता, तोउन पर केस ही नहीं होता. यह उनकी चाल है. केस करके रखो, ताकि अगला पकड़ में रहे. लेकिन, वह डरने वाले नहीं हैं. चुप रहने वाले नहीं हैं. कोर्टको फेस कर रहे हैं और फेस करते रहेंगे.