Advertisement
पाठ्यक्रम तैयार, एचइसी में जल्द खुलेगा कॉमन इंजीनियरिंग सेंटर
नयी शुरुआत. रूस की कंपनी सिनिटमैश कर रही है सहयोग रांची : एचइसी में खुलनेवाले कॉमन इंजीनियरिंग फैसलिटी सेंटर (सीइएफसी) में होनेवाली पढ़ाई के लिए पाठ्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है. शुक्रवार को एचइसी और रूस की कंपनी सिनिटमैश ने बीच इस पर सहमति बनी. रूस की कंपनी के साथ यह सेंटर खोला […]
नयी शुरुआत. रूस की कंपनी सिनिटमैश कर रही है सहयोग
रांची : एचइसी में खुलनेवाले कॉमन इंजीनियरिंग फैसलिटी सेंटर (सीइएफसी) में होनेवाली पढ़ाई के लिए पाठ्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है. शुक्रवार को एचइसी और रूस की कंपनी सिनिटमैश ने बीच इस पर सहमति बनी. रूस की कंपनी के साथ यह सेंटर खोला जा रहा है. सिनिटमैश के अधिकारियों ने इस मामले पर एचइसी के अधिकारियों के साथ पूर्व में कई दौर की बातचीत भी हुई है. शुक्रवार को बैठक में एचइसी के भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गयी. इसमें थ्री डी प्रिंटिंग, मेटेराइल साइंस, न्यूक्लियर उपकरणों के निर्माण शामिल है. दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से इस पर काम करने पर सहमति जतायी.
एचइसी में खुलनेवाले इस सेंटर में उच्च क्षमता का तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र की सुविधा होगी. इसमें भारी उद्योग मंत्रालय के सहयोग से विशेषज्ञता हासिल करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
शोध और अनुसंधान का काम किया जाएगा. स्टील मेल्टिंग, हीट ट्रीटमेंट, वेल्डिंग टेक्नोलॉजी और गियर निर्माण पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा सिनिटमैश कंपनी विशेष इस्पात की मेल्टिंग, न्यूक्लियर, थर्मल पावर प्लांट और पानी जहाज के उपकरणों के निर्माण की तकनीक भी देगी. वार्ता में सिनिटमैश के महानिदेशक वक्चिर ओर्लोव, उप महानिदेशक वी पोलिसको ने समझौते पर हस्ताक्षर किया. वहीं, एचइसी की ओर से सीएमडी अभिजीत घोष व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement