Advertisement
स्वच्छता स्कोर कार्ड में झारखंड पहले नंबर पर, परियोजना में रांची स्मार्ट सिटी अव्वल
केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय ने 14 दिसंबर को जारी किया ताजा स्वच्छता स्कोर कार्ड रांची : केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा जारी ताजा स्वच्छता स्कोर कार्ड में झारखंड इस बार भी पहले नंबर पर है. मंत्रालय ने 14 दिसंबर को अॉल इंडिया स्वच्छता स्कोर कार्ड जारी किया है, जिसमें झारखंड शीर्ष पर है. […]
केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय ने 14 दिसंबर को जारी किया ताजा स्वच्छता स्कोर कार्ड
रांची : केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा जारी ताजा स्वच्छता स्कोर कार्ड में झारखंड इस बार भी पहले नंबर पर है. मंत्रालय ने 14 दिसंबर को अॉल इंडिया स्वच्छता स्कोर कार्ड जारी किया है, जिसमें झारखंड शीर्ष पर है. अन्य राज्यों में छत्तीसगढ़ दूसरे,आंध्र प्रदेश तीसरे, महाराष्ट्र चौथे अौर राजस्थान पांचवें स्थान पर है. गुजरात इस बार शीर्ष पांच राज्यों में नहीं है.
वहीं, स्वच्छता के मामले में देश के शीर्ष पांच शहरों में इस बार झारखंड का धनबाद चौथे नंबर पर है. पिछली बार धनबाद पांचवें नंबर था. इस बार मंदसौर पहले, नीमच दूसरे, कानपुर तीसरे और ग्वालियर पांचवें स्थान है.
कंप्लेन दूर करने के मामले में झारखंड अग्रणी : केंद्र सरकार द्वारा जारी स्कोर कार्ड के अनुसार शीर्ष पांच सक्रिय राज्यों में झारखंड पहले स्थान पर है, जहां शत प्रतिशत शहरों में शिकायतें भेजी जा रही हैं. इनमें से 97 प्रतिशत शिकायतों का समाधान कर लिया जा रहा है. झारखंड के 97 प्रतिशत शहरों का अपना मैप है. झारखंड में समाधान दर 96 फीसदी है. जबकि अन्य राज्यों में इन मामलों में काफी पीछे हैं.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट इंप्लिमेंटशन के मामले में इस बार रांची स्मार्ट सिटी पहले नंबर पर है. जबकि पहले चरण में देश की 100 स्मार्ट सिटी में सूरत पहले स्थान पर था. रांची स्मार्ट सिटी में तेजी से काम हो रहा है. भूमि हस्तांतिरत हो चुका है. उपराष्ट्रपति द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था. इसके साथ ही यहां 2500 करोड़ की योजना पर काम शुरू हो चुका है. यही वजह है कि रांची को राउंड टू के स्मार्ट सिटी की श्रेणी में पहला स्थान मिला है.
रांची स्मार्ट सिटी में शुरू हो चुका है तीन भवनों के निर्माण
रांची स्मार्ट सिटी में विश्व स्तरीय तीन भवन बन रहे हैं. इन भवनों के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. अन्य निर्माण कार्य की योजनाओं पर मंजूरी प्रदान की जा रही है.
अरबन सिविक टावर : इसका निर्माण 191.64 करोड़ की लागत से होगा. इसका काम शापोरजी पालोन जी को दिया गया है. इसका क्षेत्रफल 12293 वर्ग मीटर का है. यह भवन टूबी प्लस जी प्लस 15 का होगा.
जुपमी : झारखंड अरबन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट(जुपमी) का निर्माण 107.57 करोड़ की लागत होगा. इसका काम केएमवी प्रोजेक्ट लिमिटेड को दिया गया है. यह भवन 30351 वर्ग मीटर का होगा.
कन्वेंशन सेंटर : 391.50 करोड़ की लागत से कन्वेंशन सेंटर बनेगा. 25908 .50 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में बन रहे इस सेंटर में 5000 लोगों की क्षमता वाला मल्टी पर्पस हॉल होगा. 1040 वाहनों की पार्किंग क्षमता होगी.
राजधानी के स्वच्छ अस्पतालों में सेंटेवीटा को पहला स्थान
रांची : राजधानी के अस्पतालों में सबसे अधिक साफ-सफाई रखने के मामले में सेंटेवीटा अस्पताल को पहला स्थान मिला है. सेंटेवीटा अस्पताल को निगम ने सर्वाधिक 160 अंक दिये हैं.
बूटी मोड़ स्थित भगवान महावीर मेडिका अस्पताल 156 अंक लेकर दूसरे स्थान पर और आर्किड मेडिकल सेंटर 148 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहा. वहीं, रानी हॉस्पिटल को 140 मिले हैं. रानी चिल्ड्रन, मां रामप्यारी ऑर्थो हॉस्पिटल व जसलोक अस्पताल को सांत्वना पुरस्कार मिला है. शुक्रवार को नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरी ने अस्पताल के संचालक व प्रतिनिधियों को सम्मानित किया.
इधर, अपार्टमेंटों में स्वच्छता बनाये रखने के लिए भी पुरस्कृत किया गया. पंचवटी गार्डन 85 अंक के साथ प्रथम स्थान प्रदान किया है. सोसाइटी के मनीष जालान ने पुरस्कार ग्रहण किया.
वहीं, हरमू हाउसिंग सोसाइटी 80 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व एचबी रोड हनुमान नगर स्थित सोनालिका अपार्टमेंट 78 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है. बूटी डंगरा टोली के वैष्णवी हिल आकृति सोसाइटी, बरियातू रोड स्थित वसुंधरा गार्डन हाउसिंग सोसाइटी, शीतल अपार्टमेंट, हिंदपीढ़ी स्थित लक्ष्मी सावित्री अपार्टमेंट सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
डोरंडा का वेजिटेबल मार्केट प्रथम
सब्जी मार्केट में सबसे अधिक साफ-सफाई के लिए डोरंडा वेजिटेबल मार्केट को प्रथम स्थान प्राप्त हुअा है. वेजिटेबल मार्केट को 98 अंक मिला हैं. 70 अंक प्राप्त कर मधुकम खादगढ़ा का वेजिटेबल मार्केट द्वितीय स्थान व एमजी रोड स्थित डेली मार्केट 41 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहा. हरमू वेजिटेबल मार्केट व बहू बाजार वेजिटेबल मार्केट का सांत्वना पुरस्कार मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement