Advertisement
झारखंड में सीबीआइ ने तीन वर्षों में भ्रष्टाचार के 196 मामले दर्ज किये
नयी दिल्ली : झारखंड में पिछले तीन सालों में भ्रष्टाचार सहित अन्य मामले बढ़े हैं. वर्ष 2014 में राज्य में भ्रष्टाचार से जुड़े 31 मामले सीबीआइ ने दर्ज किये थे. 2015 में यह संख्या घट कर 27 हो गयी. वहीं 2016 में सीबीआइ ने भ्रष्टाचार से जुड़े 36 मामले दर्ज किये और नवंबर 2017 में […]
नयी दिल्ली : झारखंड में पिछले तीन सालों में भ्रष्टाचार सहित अन्य मामले बढ़े हैं. वर्ष 2014 में राज्य में भ्रष्टाचार से जुड़े 31 मामले सीबीआइ ने दर्ज किये थे. 2015 में यह संख्या घट कर 27 हो गयी. वहीं 2016 में सीबीआइ ने भ्रष्टाचार से जुड़े 36 मामले दर्ज किये और नवंबर 2017 में यह संख्या बढ़ कर 102 हो गयी. सीबीआइ की ओर से 2014 में दर्ज किये गये 31 मामलों में से एक मामले की जांच जारी है, जबकि 29 मामलों में आरोप पत्र दाखिल हो गया है और एक मामला खत्म हो चुका है.
वहीं 2015 में दर्ज 27 मामलों में से सात मामलों की जांच चल रही है और 20 मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. वर्ष 2016 में दर्ज 36 मामलों में से से 26 की जांच चल रही है और आठ मामलों में आरोप पत्र दाखिल हो चुका है और एक मामला समाप्त हो गया है. वहीं 2017 में दर्ज 102 मामलों में से 96 की जांच चल रही है और सिर्फ छह मामलों में आरोप पत्र दाखिल करने में सीबीआइ सफल रही है. झामुमो के राज्यसभा सांसद संजीव कुमार द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में केंद्रीय कार्मिक व लोक शिकायत राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया. साक्ष्यों के अभाव में पिछले तीन साल में तीन मामलों को खत्म किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement