17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभार के भरोसे चल रहा है पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

रांची : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग प्रभार के भरोसे चल रहा है. बड़ी संख्या में अभियंता प्रभार पर काम कर रहे हैं. वहीं, बड़ी संख्या में पद भी रिक्त हैं. अब विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है कि रिक्त पदों को भरने के लिए पहले अभियंताओं को प्रोन्नति दी जाये. इसके बाद शेष रिक्त […]

रांची : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग प्रभार के भरोसे चल रहा है. बड़ी संख्या में अभियंता प्रभार पर काम कर रहे हैं. वहीं, बड़ी संख्या में पद भी रिक्त हैं. अब विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है कि रिक्त पदों को भरने के लिए पहले अभियंताओं को प्रोन्नति दी जाये. इसके बाद शेष रिक्त पदों पर बहाली की जाये.

मिली जानकारी के अनुसार विभाग में विभाग में अधीक्षण अभियंता सिविल के 19 पद हैं, जिसमें सात ही रेगुलर हैं. आठ पद प्रभार पर और चार पद रिक्त हैं. इसी तरह अधीक्षण अभियंता मेकानिकल के तीन पद हैं. दो प्रभार में हैं और एक पद रिक्त है. मुख्य अभियंता सिविल के पांच पद हैं. तीन रेगुलर हैं और दो प्रभार पर हैं. कार्यपालक अभियंता सिविल के 53 पद हैं, जिसमें 22 रेगुलर हैं और 30 प्रभार पर हैं. एक पद रिक्त है. कार्यपालक अभियंता के 11 पद हैं, जिसमें तीन नियमित हैं और आठ प्रभार पर हैं. विभाग में सहायक अभियंता के 132 पद हैं, जिसमें 30 नियमित हैं और 52 पदों पर प्रभारी हैं. 50 पद रिक्त हैं. सहायक अभियंता यांत्रिक के 30 पद हैं, दो नियमित हैं 14 प्रभार पर हैं और 14 पद रिक्त है. कनीय अभियंता सिविल के 370 पद हैं, जिसमें 234 पर अभियंता कार्यरत हैं. 144 पद रिक्त हैं. कनीय अभियंता यांत्रिक के 79 पद है, जिसमें 40 ही कार्यरत हैं. 39 पद रिक्त हैं.

विभाग के सचिवालय में विशेष, अपर व संयुक्त सचिव के पद भी रिक्त

विभाग में विशेष सचिव, अपर सचिव व संयुक्त सचिव के पद भी रिक्त हैं. सचिवालय में कुल 175 पद हैं, जिसमें 73 पद रिक्त हैं. प्रशाखा पदाधिकारियों के स्वीकृत पद 12 हैं, पर इस पद पर केवल तीन लोग ही कार्यरत हैं. वहीं, सहायकों के 24 पद स्वीकृत हैं, लेकिन केवल 11 लोग ही कार्यरत हैं. 13 पद रिक्त हैं.

गड़बड़ी के आरोप में नौ अभियंता सस्पेंड हैं

विभाग में इस समय गड़बड़ी के आरोप में नौ अभियंता निलंबित हैं, जिसमें चार कार्यपालक अभियंता हैं और पांच कनीय अभियंता. वहीं, 57 अभियंताओं पर विभागीय कार्यवाही चल रही है. इनमें 13 कार्यपालक अभियंता, चार सहायक अभियंता व 40 कनीय अभियंताओं पर विभिन्न आरोप में विभागीय कार्यवाही चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें