28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में लगाये जायेंगे हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे, ‘तीसरी आंख’ से नहीं बच पायेंगे नियम तोड़नेवाले

राजधानी रांची की सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर लगाम कसने की तैयारी हो रही है. जल्द ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इनकी मदद से ट्रैफिक रूल तोड़नेवालों को चिह्नित करना आसान हो जायेगा. साथ ही अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री के आदेश पर […]

राजधानी रांची की सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर लगाम कसने की तैयारी हो रही है. जल्द ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इनकी मदद से ट्रैफिक रूल तोड़नेवालों को चिह्नित करना आसान हो जायेगा. साथ ही अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री के आदेश पर यह योजना रांची पुलिस ने तैयार की है, जिसके लिए रांची नगर निगम से सहयोग मांगा गया है.

रांची: मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजधानी की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद चल रही है. इसी कड़ी में रांची पुलिस से यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों को चिह्नित करने के लिए राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले 170 स्थानों पर 654 हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना तैयार की है. लेकिन, इससे पहले सभी ट्रैफिक सिग्नल को दुरुस्त करना होगा. मौजूदा समय में राजधानी के ट्रैफिक सिग्नल की देखरेख रांची नगर निगम के जिम्मे है.

इसलिए पुलिस मुख्यालय के आइजी प्रोविजन अरुण कुमार सिंह ने नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि को पत्र लिखकर सहयोग मांगा है. उन्होंने कहा है कि सीसीटीवी लगाने का कार्य काफी महत्वपूर्ण है. इसके लिए सभी विभागों में समन्वय जरूरी है. सभी के आपसी सहयोग से ही 10 मार्च तक राजधानी को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया जा सकेगा.

दो प्रकार के कैमरे लगाये जायेंगे
शहर में दो प्रकार के कैमरे लगाये जायेंगे. पहला होगा एएनपीआर(ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकाॅगनेशन) कैमरा और दूसरा होगा आरएलवीड(रेड लाइन वाॅयलेशन डिटेक्शन) कैमरा. इन कैमरों की मदद से शहर के किसी भी सड़क या चौक-चौराहों में यातायात नियमाें का उल्लंघन करनेवाले, रेड लाइन जंप करनेवाले, बिना हेलमेट या ट्रिपल राइडिंग करनेवाले वाहन चालकों के नंबर को ट्रेस कर लिया जायेगा. फिर उनके पते पर ई-चालान भेज दिया जायेगा. सभी सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए हाइटेक कंट्रोल रूम का भी बनाया जायेगा, जहां से शहर के विभिन्न सड़कों में चल रहे वाहनों की गतिविधि पर पैनी नजर रखी जायेगी.
शहर के ये चौराहे बनेंगे हाइटेक
योजना के तहत राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों को हाइटेक बनाया जायेगा. इनमें हिनू चौक, एजी मोड़, सुजाता चौक, कचहरी चौक, कांके रोड प्रेमसंस मोटर के समीप, चांदनी चौक, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक, जेल चौक, लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, सिरोमटोली चौक, करमटोली चौक, बूटी मोड़, रातू रोड न्यू मार्केट, बिरसा चौक, एचइसी गेट, खेलगांव चौक, कोकर चौक आदि शामिल हैं. उक्त स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल, जेब्रा क्रॉसिंग और स्टॉप लाइन का निर्धारण किया जायेगा. साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जायेगा और हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें