मौके पर पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने में युवाओं की अहम भूमिका है़ कोई भी राजनीतिक या सामाजिक बदलाव बिना युवा के संभव नहीं है़ . आज झारखंड की स्थिति बदहाल है़ सरकार की असफलताओं से चारों तरफ निराशा है़ युवा ऐसी परिस्थिति को बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कि झाविमो के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ा है़ विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार राज्य को लूटने में लगी है़ झाविमो इसे बर्दाश्त नहीं करेगा़.
झाविमो के जनमुद्दों के साथ लोग खड़े हैं. झाविमो महासचिव बंधु तिर्की ने कहा कि राज्य में नौजवानों का हक मारा जा रहा है़ आदिवासी-मूलवासी नौजवान इस सरकार से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. झाविमो राज्य के हालात को बदल सकता है़ युवा गोलबंद हो कर संघर्ष करे़ं बैठक में युवा मोर्चा के अध्यक्ष उत्तम यादव और महासचिव संतोष सोरेन ने भावी कार्य योजना और संगठन के विस्तार की योजना बतायी़ कार्यसमिति की बैठक में भूपेंद्र सिंह, सूरज टोप्पो, अजीत सिंह, विभा कुमारी, पवन कुमार साव, सलाउद्दीन अंसारी, बजरंग गुप्ता, दिलीप गुप्ता, राजीव शर्मा, रंजीत सिंह, दिलीप यादव सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए़.